भारत में सबसे ज्यादा सैलेरी देने वाली Top 5 Private Job : Education


Top 5 Highest Paying Jobs in India : आज का हमारा ये लेख आप सभी युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज के इस लेख में हम आप सभी प्रिय पाठकों को Most High Paying Jobs in India 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। हालांकि कुछ लोगों का ये सोचना हैं कि, इंडिया में Career Option बेहद कम है. और यहां अधिक सैलरी भी नही मिलती है. और इसी के चलते काफी लोग भारत को छोड़कर विदेश में Naukri करना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि वहां पर Job Opportunity के साथ अधिक सैलेरी दी जाती है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आप चाहे तो इंडिया में भी ऐसे कई Job उपलब्ध है जिसमें आप सभी को मनचाही सैलरी तक ले सकते है. यहां तक कि उन्हें अधिक ज्यादा सैलरी प्रदान की जाती है. और इसलिए आज अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी के लिए High Income Jobs in India लेकर आये है. जिसकी तैयारी आप अपने स्कूल और कॉलेज में आसानीपूर्वक प्रारम्भ कर सकते है.

Most High Paying Jobs in India 2023

हम सभी ये जानते है कि, पुरी दुनिया प्रगति पर है और ऐसे में बदलते हुए युग में Job के मायने भी पूरी तरह बदल चुके है. एक वक्त था जब व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर या फिर Sarkari Naukri जैसे Options को चुनना अधिक अनुकूल समझते थे परन्तु आज के दौर में समय बिल्कुल विपरीत हो गया है.

बता दें कि, आज के जवाने में Blockchain Technology and Artificial Intelligence के युग में Job के मायने पूरी तरह से बदल चुके है. एक ऐसा भी वक्त था जब डिजिटल मार्केटिंग को भी ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती थी लेकिन आज के समय में लोग Digital Marketing के जरिए करोड़ो रुपए कमा रहे है.

फिलहाल हम अपने लेख में आप सभी को कुछ Most Highest Paying Jobs के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके माध्यम से आप आसानी से जॉब करके लाखों रुपए का पैकेज प्राप्त कर सकते हैं.

Highest Paying Jobs in India

Data Scientist

हम आप सभी को यह बता दें कि, भारत की सबसे हाईएस्ट पेइंग जॉब्स है Data Scientist की, वहीं पिछले कुछ वर्षों में भारत में Data Scientist की डिमांड काफी ज्यादा है.

  • Data Scientist, डाटा साइंटिस्ट, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी और गणित की Calculation से संबंधित कार्यों में विशेषज्ञ होते है.
  • यदि आप एक भारत में डाटा साइंटिस्ट बनना चाहते है तो इसके लिए आप सभी को Programming Data Analysis Machine Learning Order Data Visualization जैसे कार्यों में कुशलता हासिल करना होगी.
  • बता दें कि, पहले आप सभी को 12वीं कर लेने पश्चात आप सभी को Computer Science, Mathematics Physics and Statistics में बैचलर डिग्री हासिल करना होगी. जिसके बाद आप आसानी से Data Scientist बन सकते है.
  • बता दें कि, BSC Data Scientist Course सिर्फ 3 वर्ष का होता है यह फुल टाइम का अंडरग्रैजुएट कोर्स है.
  • वहीं ये Course Domains of Artificial Intelligence, Business Analytics के डोमेन में समलित है.
  • और अगर आप Data Scientist से प्रभावित हो चुके है और अब आप इसकी सैलरी जानना चाहते हैं तो हम आप सभी को बता दें कि, भारत में एक डाटा साइंटिस्ट सालाना ₹500000 से लेकर ₹1500000 तक आसानी से कमा सकता है. यह उसके अनुभव और कार्यक्षेत्र पर निर्भर करता है.

Blockchain Engineer

Top 5 Highest Paying Jobs in India को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बता दें कि, Blockchain Engineer विकसित होने के उपरांत दुनिया समेत India में भी Blockchain Engineer की डिमांड काफि तीव्र गति से बढ़ती जा रही है.

  • और ऐसे में यदि आप सभी Blockchain Engineer बनना चाहते है तो इसके लिए आपको ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से संबंधित ज्ञान प्राप्त करना होगा.
  • और वर्तमान समय में लोग इंटरनेट पर ये अक्सर सवाल करते है कि, आखिर ब्लॉकचेन इंजीनियर कैसे बने?How to B।ecome a Blockchain Engineer? तो हम आप सभी को बता दें कि, ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए आपको काफी अधिक मेहनत करनी होगी.
  • जानकारी दें कि, ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए आपको programming language जैसे;- C++, Java, HTML संबंधित कंप्यूटर लैंग्वेज में ज्ञान प्राप्त करना होगा.
  • वहीं India में ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप 12वीं में विज्ञान के क्षेत्र से पास हो.
  • इसके पश्चात आप B.Tech Computer Science पूरा कर सकते हैं या फिर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है.
  • वहीं यदि हम एक ब्लॉकचेन इंजीनियर की सैलरी की चर्चा करें तो उन्हें ₹2 लाख से ₹19 लाख तक सैलरी मिलती है.

AI Architect

यह नाम आपको सुनने में ही काफी अजीब लग रहा होगा. हालांकि भारत में AI Architect Designer की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है.

  • और आज के हमारे इस लेख मे बताये गये तमाम AI Architect की जॉब भी पूरी तरह से Computer Science, Data Science, Software Engineering और प्रौद्योगिकी से संबंधित है.
  • और ऐसे यदि आप एक AI Architect बनना चाहते हैं, तो हम आप सभी को बता दें कि, आप सभी 12वीं के पश्चात सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डाटा विश्लेषण और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग के पाठ्यक्रम में समलित हो कर सफलता हसिल कर सकते है.
  • वहीं हम आपको ये भी बता दें कि, AI Architect एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है और इसमें आप को सैलरी भी अधिक मिलेगी। आज आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आर्किटेक्ट भारत की Highest Paying Jobs में से एक है.

यदि हम इसकी सैलरी की बाद करें तो भारत में एआई आर्किटेक्ट की सैलरी ₹50 लाख से लेकर ₹70 लाख सालाना मिलता है.

Business Analyst

यदि आप भी Highest Paying Jobs In India To Start A Career In 2023 की तलाश में है तो हम आप सभी को बता दें कि, भारत में कई ऐसे Job Option है जिसमें आप सभी को अधिक से अधिक सैलरी प्रदान की जाती है. तो हम यहां पर आपको कुछ Most Job के बारे में भी जानकारी देंगे। जिसमें Business Analyst भी समलित हो.

  • और ऐसे में यदि आप एक Business Analyst बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन या समकक्ष में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है इसके अंतर्गत आप अन्य कोर्स के माध्यम से भी Business Analyst सीख सकते है.
  • यहां पर आमतौर पर Business Analyst हेतु डिप्लोमा कोर्स 6 माह तक का होता है और ग्रेजुएट और मास्टर कोर्स के लिए आपको कम से कम 2 वर्ष तक का समय लग सकता है.

यदि हम ऐसे में भारत में Business Analyst की सैलरी की चर्चा करें तो यहां एक Business Analyst को आसानी से ₹7 लाख से 20 लाख रुपए तक का सैलेरी पैकेज मिलता है.

फुल स्टैक डेवलपर

बता दें कि, फुल स्टैक डेवलपर खास तौर पर सॉफ्टवेयर डेवलप करने में विशेषज्ञ होते है, और ऐसे में हम भारत में फुल स्टैक डेवलपर की सैलरी की चर्चा करें तो यहां पर शुरुआत में आप आसानी से ₹6 Lakh से ₹12 Lakh तक का सैलेरी पैकेज लें सकते है.

  • वहीं यदि आप फुल स्टैक डेवलपर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होगा.
  • वही आप सभी को Top Computer Language जैसे ;- ( PHP, Java, C++, Python,JavaScript, Ruby और HTML इत्यादि जैसे programming language का ज्ञान होना महत्वपूर्ण है.
  • इसके अलावा भी आपको Oracle, MySQL, MongoDB आदि का अच्छा नॉलेज और पकड़ होना अतिआवश्यक है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link