महंगाई की मार, अभी और बढ़ेंगे टमाटर के दाम! जानिए क्यों? : Business


Tomato Price Today : देश के ज्यादातर राज्यो में बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब (Tomato Crop Spoiled Due To Rain) हो गई है, जिसका असर टमाटर के दाम (Latest Tomato Price) पर भी देखने को मिल रहा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

है. आपको बता दें लंबे समय से टमाटर 100 रुपये प्रति किलो (Tomato Price Today) से 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. इस बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि 15 July, 2023 के बाद टमाटर के दाम (Tomato Price) में कमी

आएगी, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह (Cause Of Rain) से अभी टमाटर के दाम कम होने की संभावना (Tomato Prices Likely To Come Down) नजर नहीं आ रही. आपको बताते चलें दिल्ली की आजादपुर मंडी

(Delhi’s Azadpur Mandi) में भी दूसरे राज्यों से टमाटर की फसल नहीं पहुंच रही है, जिसकी वजह से टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश के ज्यादातर राज्यो में बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब (Bad Tomato Crop) हो

गई है, जिसका असर टमाटर के दाम (Tomato New Price) पर भी देखने को मिल रहा है. लंबे समय से टमाटर ₹100 प्रति किलो से ₹150 प्रति किलो तक बिक रहा है. इस बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि 15 July, 2023 के बाद

Tomato Price में कमी आएगी, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी Tomato Price कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही. Delhi’s Azadpur Mandi में भी दूसरे राज्यों से टमाटर की फसल नहीं पहुंच रही है, जिसकी वजह से Tomato Price लगातार बढ़ रहे हैं।

लगातार बढ़ते जा रहे हैं टमाटर के दाम

बताते चलें की दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगातार Tomato Price बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को टमाटर 2200 से 2500 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से बिक रहा है. इन दिनों Retail Market में टमाटर 100-150 रुपये प्रति किलो तक

बिक रहा है. अब लगातार कुछ राज्य में बरसात के बाद टमाटर की फसल लगभग खत्म की होती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते टमाटर के भाव और ज्यादा बढ़ सकते हैं. टमाटर के बढ़े हुए दाम का असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है।

विपक्ष का BJP सरकार पर हमला

टमाटर के बढ़ते दाम के बीच लगातार विपक्ष BJP सरकार पर हमलावर है. टमाटर और सब्जियों के बढ़ते दाम के बीच कांग्रेस BJP और PM मोदी पर निशाना साध रही है. हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता ने Press Conference करके कहा था

कि देश की जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी कहा था कि अगर सरकार चाहे तो Excise Duty करके फल-सब्जियों के दाम कम कर सकती है।

कब घटेंगे टमाटर के दाम

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) सहित समूचे उत्तर भारत में इन दिनों बारिश का सितम लगातार जारी है. बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बारिश का असर टमाटर की फसल पर भी देखने

को मिल रहा है. बारिश की वजह से किसानों की फसल नष्ट हो गई है, यही वजह है कि लगातार टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. आने वाले दिनों में स्थितियां सामान्य होने पर टमाटर के दाम में कमी आ सकती है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link