महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, 46% होगा कुल डीए, समझे फायदा : India


7th Pay Commission DA Hike: यदि आप एक केंद्रीय कर्मचारियों है तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आये है. बता दें कि, आपके सैलरी में इजाफा का रास्ता साफ नजर आ रहा है. वहीं इसका लाभ पूरे 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और Pensioners को दिया जाएगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को यह बता दें कि, केंद्रीय कर्मचारियों का हर साल दो बार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का सौगात मिलता है. तो वही सरकार सितंबर माह में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का ऐलान कर सकती है.

और ये अपेक्षा की जा रही है कि उनके DA में कुल 4% का इजाफा होने को है. ऐसी स्थिति में उनका कुल DA 46% तक पहुंच जाएगा. तो वहीं वर्तमान समय मे 42% DA का भुगतान हो रहा है. और महंगाई भत्ते का Announcement होते ही Central Government Employees की सैलरी में बड़ा उछाल नजर आएगा. खासकर बड़े सैलरी ब्रैकेट में बड़ा – सा तगड़ा का लाभ मिलेगा.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार 27 September को केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी बैठक होने को है. इस बैठक में Central Government महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को खुशी का सौगात दें सकते है. लेकिन ऐसा होता है तो Navratri से पूर्व Central Employees और Pensioners के लिए ये एक बड़ा तोहफा हो सकता है.

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, 7th Pay Commission के मौलिकता पर केंद्र सरकार अमूमन प्रत्येक 6 माह पर Dearness Allowance में रिवीजन को सुनिश्चित करती है. साथ ही महंगाई के वजह से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन निर्वाह में कोई दिक्कत न हो. इसका Announcement कभी भी हो सकता है, परन्तु महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में हर साल प्रथम बढ़ोतरी January और दूसरी July से लागू होता है.

वहीं पर महंगाई के आंकड़े को देखकर केंद्रीय कर्मचारियों और हम सभी को ये अपेक्षा है कि इस बार भी DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. मगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 42 से उछलकर 46 फीसदी के चरण पर पहुंच जाएगी.

बता दें कि, Central Government महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निपटारा श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) की तरफ से जारी AICPI आंकड़ों के बेस पर करती है. प्रथम में छमाही मतलब जनवरी से जून 2023 के AICPI आंकड़ों में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके पश्चात यह 46.24 फीसदी के सूची पर पहुंच गया है.

इन सभी को देखते हुये केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि, इनका DA 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. परन्तु Official Announcement के पश्चात ही सब साफ हो पाएगा की आखिर केंद्रीय कर्मचारियों के DA में अब की बार कितनी बढ़ोतरी होती है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link