महंगाई से मिली आजादी, आज से पटना सहित इन शहरों में 50 रुपये किलो मिल रहा टमाटर : Business


Tomato Price Today : आम आदमी को टमाटर की महंगी कीमतों (Tomato High Prices) से राहत देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने कमरस ली है। आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affairs) ने अब जनता को ₹50 KG टमाटर (Tomato) बेचने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, लोगों को ₹50 प्रति KG टमाटर कहां और कैसे मिलेगा, आइए जानते हैं।

ये दो सहकारी संस्थाएं बेच रहीं सस्ता टमाटर

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affairs) ने सहकारी समितियों नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) को आज

यानि 15 अगस्त से टमाटर ₹50 प्रति किलो बेचने को बताया है। सरकार ने Tomato Wholesale Price में आई कमी के चलते ये निर्देश दिए हैं। बता दें कि रिटेल में Tomato Price अलग-अलग शहरों में अब भी ₹100 से लेकर ₹160 KG तक हैं।

कहां-कहां 50 रुपए KG मिलेगा टमाटर

नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और सहकारी समितियों नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) देश के अलग-अलग शहरों में रियायती दर पर टमाटर (Tomato) बेच रही है।

इसमें Delhi-NCR के अलावा राजस्थान के (जयपुर,कोटा), उत्तरप्रदेश के (लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी), बिहार के (पटना, मुजफ्फरपुर,आरा और बक्सर) शामिल हैं। इन सभी शहरों में आज से टमाटर ₹50 KG किलो मिलेगा।

14 जुलाई से सस्ते रेट में मिल रहा टमाटर

बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने बीते 14 July, 2023 को टमाटर (Latest Tomato Price) के बढ़ते दाम पर काबू पाने के लिए सहकारी संस्थाओं (Co-Operative Institutions) को सस्ती कीमत पर टमाटर बेचने के लिए

कहा था। इसके तहत NCCF और NAFED को शुरुआत में ₹90 प्रति KG की दर से Tomato बेचने के आदेश दिए गए थे। हालांकि, दो दिन बाद ही 16 July, 2023 को सरकार ने इसे और सस्ता करते हुए ₹80 KG कर दिया था।

बाद में 20 July, 2023 को एक बार फिर टमाटर के दाम (Tomato Price) घटाकर 70 रुपए प्रति KG कर दिए गए थे। हालांकि, अब आज यानि 15 August, 2023 से इसमें सीधे ₹20 की कमी कर इसे ₹50 किलो बेचा जाएगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link