महिला के साथ सस्‍ते टिकट से एक यात्री और कर सकता है फर्स्‍ट एसी में सफर! जानें रेलवे का यह नियम : Railway


Railway Rules: हम सभी जानते हैं कि, ट्रेनों में फर्स्‍ट ऐसी का सफर सबसे महंगा होता है। साथ ही इस क्‍लास से सफर करने का आनंद ही सबसे अलग होता है। वहीं, फर्स्‍ट एसी में कूपा होते हैं, जिसमें सर्फ दो यात्रियों का ही सफर करना संभव होता है। ऐसे में लेकिन टिकट महंगा होने की कारण सभी यात्री मनमसोट रह जाते है। लेकिन, आज हम आप सभी के लिए खुशख़बड़ी लेकर आये है।

क्योंकि आज हम आप सभी एक ऐसे Railway Rules के बारे में जानकारी देंगे जिसके सहायता से आप भी सस्ते टिकट के साथ फर्स्‍ट एसी में सफर कर सकेंगे। लेकिन, इस Railway Rules को जानने व समझने के लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। हम आप सभी को बता दें कि, रेलवे का एक ऐसा नियम है, जिसके तहत सस्‍ते टिकट में महिला के साथ एक और यात्री फर्स्‍ट एसी का लुत्‍फ उठा सकता है। इसलिए आज हम आप सभी को Indian Railway Rules के बारे में बताने वाले है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

ऐसे में अगर आप भी ये जानने के लिए उत्सुक है तो हम आप सभी को बता दें कि, यदि मान लो जब आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हों, और आपका किसी और क्‍लास में कंफर्म टिकट न होने पर पत्‍नी और बेटी का फर्स्‍ट एसी में टिकट कराया हो और अपना और बेटे सेकेंड एसी में कराया हो। इस स्थितियों में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बेटा मां के साथ जाकर यात्रा कर सकता है। परंतु, बच्‍चे की उम्र 12 वर्ष से कम होना अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में आपको टीटीई भी मना नहीं कर सकता है।

अब आप इस तरह सस्‍ते किराए में फर्स्‍ट एसी का लुफ्त उठा सकते है। बता दें कि, फर्स्‍ट एसी के कूपे में 12 वर्ष से कम उम्र का बच्‍चा मां के साथ सफर कर सकता है। लेकिन इसमे शर्त यह है कि कूपे में दोनों महिलाएं का ही होनी होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: Air Conditioner, गर्मियों में AC की ठंडी हवा का मजा लेने वाले सावधान… नहीं तो

लेडीज कोच का यह नियम जान लें -Indian Railway Rules

हम आप सभी को बता दें कि, लेडीज कोच में किसी भी हाल में पुरुष सफर नहीं कर सकता हैं। चूँकि, Railway का एक नियम एक ऐसा है जिसके तहत ‘मेल’ जरूर इस कोच में सफर कर सकते है। कोच में अगर कोई महिला सफर कर रही है और उसका बेटा किसी दूसरे कोच में सफर कर रहा है, ऐसी स्थिति में रात में 8 बजे से सुबह 6 बजे तक वो मां के साथ लेडीज कोच में सफर कर सकता है। इसमें बस शर्त यह है कि बच्‍चे की उम्र 12 साल से कम होनी चाहिए। वही, रेल मैन्‍युअल के मुताबिक रात में बच्‍चा लेडीज कोच या फिर फर्स्‍ट ऐसी में सफर कर सकता है।

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Railway Rules के बारे में बताई गई है। रेलवे में एक ऐसे नियम है जिसमें सस्‍ते टिकट में महिला के साथ एक और यात्री फर्स्‍ट एसी का लुत्‍फ उठा सकता है।अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Railway Rules” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

यह भी पढ़ें: बेरोजगार पति को पत्नी देगी 10 हजार गुजारा भत्ता, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिए आदेश



Source link