मार्च में होगी तीसरे फेज की टीचर बहाली, जाने कब जारी होगा विज्ञापन : Career


BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Exam Date Out : बिहार शिक्षक फेज 3 की परीक्षा (BPSC TRE Phase 3 Exam 2024) मार्च में ही होगी. पहले बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती अगस्त माह में होनी थी. लेकिन अब तीसरे फेज की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission- BPSC) द्वारा मार्च माह में ही परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. 10 फरवरी तक सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं. आपको बताते चलें कि फेज 3 बहाली के तहत प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक की भर्ती निकलेगी. बीपीएससी ने 15 फरवरी तक विज्ञापन जारी करने का लक्ष्य रखा है.

TRE 2 की बची रिक्तियों को नई रिक्तियों के साथ शामिल किया जाएगा. इसीलिए आयोग ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का फैसला बदला था. अब TRE 3 में एक साथ फ्रेश वैकेंसी निकलेगी. बीपीएससी को फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रिक्तियां भेजी जाएंगी. लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले थर्ड फेज की टीचर बहाली पूरी कर ली जाए.

ये भी पढ़ें : ONGC MRPL Assistant Executive Vacancy 2024

.



Source link