मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 12798 आवेदन लंबित, जाने कब तक होगा भुगतान : Scholarship


BRABU Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत 12 हजार 798 आवेदन लंबित हैं। बुधवार को इसकी जानकारी बीआरएबीयू कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय को सौंपी गई।

बीआरए बिहार विवि कुलपति को बताया गया कि 4798 आवेदन 25 हजार रुपये मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में और आठ हजार आवेदन 50 हजार रुपये भुगतान सीएम कन्या उत्थान योजना में लंबित हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इसके अलावा 25 हजार रुपये की पुरानी योजना में 7998 आवेदन और 50 हजार की नई योजना में 5600 आवेदन Aadhaar Card में गड़बड़ी के कारण निरस्त (Online Application Form Reject) कर दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें : BRABU Senate Meeting 14 March 2024

पुरानी योजना में बिहार सरकार के स्तर पर 4606 आवेदन और नई योजना में सरकार के स्तर पर 1388 आवेदन लंबित हैं। BRA Bihar University से पुरानी योजना में 35 हजार 569 और नई योजना में 9556 छात्राओं को भुगतान कर दिया गया है।



Source link