मुजफ्फरपुर जंक्शन का नया रिकॉर्ड, ₹117 करोड़ की कमाई, जाने सबकुछ


Muzaffarpur Station: बिहार की दूसरी राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये रिकॉर्ड मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन के नाम है। मुजफ्फरपुर जंक्शन ने इस साल के 6 महीने में 117 करोड़ रुपए की कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है. इसी के साथ ही ये भारतीय रेलवे में नंबर वन बन गया है।

Muzaffarpur Station: मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की राजधानी

मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की राजधानी कहलाता है. यह बिहार के बड़े शहरों में से एक है. अब यह रेलवे में भी नंबर वन बन गया है. बता दें कि, मुजफ्फरपुर जंक्शन ने सोनपुर मंडल में कुल 117 करोड़ की कमाई की है और ये कमाई इस साल जनवरी 2024 से लेकर जून तक टिकटों की बिक्री और आमदनी हुई है। सोनपुर मंडल के 94 स्टेशनों में मुजफ्फरपुर स्टेशन (Muzaffarpur Station) ने टिकट बिक्री और आमदनी में बाकी स्टेशनों से सबसे आगे हैं।

Muzaffarpur Station: 20 लाख से अधिक टिकट बिके

रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल के 6 महीने में मुजफ्फरपुर स्टेशन (Muzaffarpur Station) ने यूटीएस और पीआरएस को मिला कर 20 लाख से अधिक टिकट की बिक्री कि है। कमाई के मामले में बरौनी स्टेशन दूसरे और हाजीपुर स्टेशन तीसरे स्थान पर आता है‌।

यह भी पढ़ें: अब दाखिल-खारिज आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर पाएंगे कर्मचारी

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत अभी मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Station) के पुनर्विकास का काम जोर-शोर से चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

Muzaffarpur station

और आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Station) पर सभी आधुनिक सुविधा मौजूद होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन प्लेटफॉर्म के विस्तार के साथ ही नयी बिल्डिंग का निर्माण भी किया जा रहा है। कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल लगभग पूरा तैयार है। आने वाले समय में इस स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

Muzaffarpur Station: एक दिन में 50 लाख के टिकट

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार है इसी साल बीते मई महिने में रेलवे द्वारा एक डाटा जारी किया गया था। उसमें 6 मई को मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Station) पर सबसे अधिक यात्री के साथ रिकॉर्ड आय दर्ज की गयी थी। एक दिन में कुल 25,996 यात्री आए गए।

जिससे कुल अनारक्षित टिकट से 49 लाख 87 हजार 810 रुपए की कमाई हुई। यहां एटीवीएम टिकटों की बिक्री और आय का भी रिकॉर्ड बना था। मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Station) पर औसतन अनारक्षित यात्री संख्या-14,000 और आय 20,00,000 लाख रुपए है।

6 माह में सबसे अधिक कमाई वाले स्टेशन

  • मुजफ्फरपुर
  • बरौनी
  • हाजीपुर
  • खगड़िया
  • बेगूसराय
  • नौगछिया
  • मानसी
  • दलसिंह सराय
  • सोनपुर
  • दिपकरा

यह भी पढ़ें: अब घर पर पहुंचेगा बालू, मोबाइल से कर सकेंगे ऑनलाइन ऑर्डर

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link