Muzaffarpur Job Camp 2023 Date : बिहार सरकार ने बिहार के तमाम शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए, उन्हें रोजगार प्रदान करने हेतु Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया है। जिसके पश्चात से Bihar के प्रत्येक जिलें में Bihar Job Camp का अयोजन किया जाता है,
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
और अब की बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन कैंपस, Muzaffarpur स्थित गन्नीपुर में 25 September 2023 को सुबह 10 बजे से Bihar Job Camp 2023 का आयोजन किया जायेगा।
और ऐसे में अगर आप भी Bihar Rojgar Mela 2023 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे तो आप सभी Bihar के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। और इसलिए आज हम आप सभी प्रिय पाठकों को अपने इस लेख के माध्यम से Muzaffarpur Job Camp 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी इसमें भाग लेकर इसका लाभ उठा सकें।
होनी चाहिये ये पात्रता
जिला नियोजन अधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने कहा की Muzaffarpur Jop Camp में 12वीं पास 19 से 30 साल आयुवर्ग के अभ्यर्थी समलित होने योग्य है। उन्होंने बताया की इस Muzafarrpur Rojgar Mela 2023 में Credit Access Grameen Ltd Patna द्वारा Kendra Manager के पद पर अभ्यर्थियों को चयन किया जायेगा। वहीं चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन 15250, CTC की सुविधा नियोजक द्वारा प्रदान की जाएगी।
यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन
जिला नियोजन अधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि Muzaffarpur Job Camp 2023 में समलित होने से पूर्व अभ्यर्थी National Career Service- NCS पोर्टल पर Online Registration करा लें। वे खुद से या नियोजनालय में पहुंचकर अपना Offline Registration भी करा सकते है।
Important Documents – Muzaffarpur job fair
वहीं यदि इस Muzaffarpur Job Camp में भाग लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। बता दें कि, अभ्यर्थियों को BioData के साथ Aadhar Card, Photo व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना जरूरी है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें