मुजफ्फरपुर में यहां लगेगा जॉब कैम्प, होनी चाहिए ये…: Naukri


Muzaffarpur Job Camp 2023 Date : यदि आप भी बिहार के रहने वाले है और रोजगार की तलाश में है तो, आप सभी लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है। बता दें कि, बिहार के Muzaffarpur जिलें में Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है। और इसलिए आज के हम अपने इस लेख में आप सभो को विस्तार से Muzaffarpur Job Camp के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

अतः यदि आप भी इस Muzaffarpur Job Camp में शामिल होना चाहते है तो आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। वही हम आप सभी को जानकारी प्रदान करें कि, बिहार सरकार ने बिहार के तमाम शिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिए, उन्हें रोजगार प्रदान करने हेतु Bihar Rojgar Mela का आयोजन किया है।

जिसके पश्चात से Bihar के प्रत्येक जिलें में Bihar Job Camp का अयोजन किया जाता है, और अब की बार अवर प्रादेशिक नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन कैंपस, Muzaffarpur स्थित गन्नीपुर में 8 November 2023 को सुबह 10 बजे से Bihar Job Camp 2023 का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़े: Indian Bank Recruitment 2023

और ऐसे में अगर आप भी Bihar Rojgar Mela 2023 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे तो आप सभी Bihar के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। और इसलिए आज हम आप सभी प्रिय पाठकों को अपने इस लेख के माध्यम से Muzaffarpur Job Camp 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी इसमें भाग लेकर इसका लाभ उठा सकें।

होनी चाहिये ये पात्रता

जिला नियोजन अधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने कहा की Muzaffarpur Jop Camp में ITI (Machenist, Tumer, Fitter) Pass out अभ्यर्थी, जिनका उम्र सीमा- 18 से 25 आयुवर्ग के अभ्यर्थी समलित होने योग्य है। उन्होंने बताया की इस Muzafarrpur Rojgar Mela 2023 में AISECT LTD.

Delhi द्वारा ट्रेनी पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। वहीं चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन 11500/- +1300/- Attendence Bonus तथा जॉब लोकेशन पलवल, हरियाणा होगा।

यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन

जिला नियोजन अधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने कहा कि Muzaffarpur Job Camp 2023 में समलित होने से पूर्व अभ्यर्थी National Career Service- NCS पोर्टल पर Online Registration करा लें। वे खुद से या फिर नियोजनालय में पहुंचकर अपना Offline Registration भी करा सकते है।

Important Documents – Muzaffarpur job fair

वहीं यदि इस Muzaffarpur Job Camp में भाग लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। बता दें कि, अभ्यर्थियों को Bio Data के साथ Aadhar Card, Photo व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना आवश्यक है।

यह भी पढ़े : Bihar Police Daroga Vacancy 2023

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Muzaffarpur Job Camp के बारे में बताई गई है। जो बिहार रहने वाले तमाम बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद खास है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Muzaffarpur Job Camp” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।



Source link