मुजफ्फरपुर रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, कल यहां लगेगा कैंप : Career


Muzaffarpur Rojgar Mela 2023 Date : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त श्रम भवन कैम्पस, गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर में कल शनिवार यानि 07 अक्टूबर 2023

को दिन के 10ः30 AM बजे से Muzaffarpur Rojgar Mela 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस मुजफ्फरपुर रोजगार मेला 2023 में TS Techsun Pvt Ltd, Rajasthan Japanese ZoNE द्वारा Apprentice Training

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

के पद पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस पद के लिए न्यून्तम योग्यता मैट्रिक/डिप्लोमा एवं उम्र 18 से 23 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों का मंथली सैलरी 14000+700 Attendance दिया जायेगा

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Muzaffarpur Rojgar Mela 2023 में भाग लेने हेतु आवेदकों को N.C.S. Portal पर या नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जो इच्छुक अभ्यर्थी नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये है, वे किसी कार्य दिवस को

नियोजनालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, अथवा N.C.S. Portal पर स्वय Job Seekers के रूप में Online Registration कर सकते है। डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है। आपको बताते चलें N.C.S. Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है

ये कागजात लाना जरूरी

बता दें मुजफ्फरपुर रोजगार मेला 2023 में भाग लेने हेतु Resume, Aadhar Card, Photo एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति अपने साथ लाये। इस रोजगार मेला में किसी भी जिले के अभ्यर्थी निःशुल्क भाग ले सकते है

NCS Portal Registration Link – Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link