मुर्गी पालन की सोच रहे हैं तो जान लें यह टेक्निक, जल्द बन जाएंगे करोड़पति! : Business


Poultry Farm Business : आजकल हर कोई Busines करने के साथ, Business को Boost करना चाहता है ताकि उन्हें अच्छा मुलाफ हो, लेकिन कई बार ऐसा होता है उन्हें Business को Boost करने का सही तरीका पता नही होता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जिसके वजह से उन्हें लाखो का नुकसान होता है और अब आप के साथ ऐसा ना हो इसलिए हम सभी के लिए Best Poultry Farm Tricks लेकर आये है। जिसे Follow करने के बाद आपको को करोड़पति बनने से रोक नही सकेगा।

Poultry Farm Business

यदि आप भी Best Business के साथ Business Boost Technique चाहते है तो हम आज आप सभी के लिए Poultry Farming करने का Best Technique लेकर आये है। वहीं हम आप सभी को बता दें कि Pipra Kothi Block के सूर्यपुर पंचायत के झखरा के रहने वाले Poultry Farming Business में Bihar के सबसे Expert Sarvjeet Kumar Shah

जिन्होंने पूर्वी चंपारण जिले में रजत क्रांति के वाहक बनकर बड़े स्तर पर Poultry Farming कर रहे है। उनके मुताबिक जानेंगे कि Poultry Farming को Boost करने के Technique क्या है? What is the Technique to Boost Poultry Farming?

बता दें कि सर्वजीत जी ने Poultry Farming का प्रारंभ 11000 Layer Farming के साथ साल 2017 में की थी। उसके बाद उन्होंने दूसरी Layer Farming को Start की है, जिसमें कुल 17000 मुर्गियां हैं। इसके बाद अब वे 20,000 क्षमता वाली Boiler मुर्गी का पालन करने का Plan है।

पंजाब से आता है स्काइलर मुर्गी का चूजा – Egg Farming Business Ideas

सर्वजीत के मुताबिक लेयर मुर्गी पालन (Layer Poultry) के लिए वो चूजा Panjab से मंगाया था, हालांकि, चूजों के लिए बना बनाया दाना Hajipur से मंगाया जाता है। जिसमें मक्का, सोया और भी बहुत कुछ शामिल रहता है। हम आप सभी को बता दें कि, अंडा के उत्पादन (Egg Farming) के समय मुर्गियों को पत्थर भी दिया जाता है।

वहीं पर इस Form को लगाने से शुरुआती से लेकर अंडे के उत्पादन तक का लागत करीब एक करोड़ 70 Lakh रुपया है। सर्वजीत से मिली जानकारी के अनुसार Layer Chicken Farm की गेज विधि (दो मंजिला विधि) है, जिसमें मुर्गियों को 5-5 के गुट में रखा जाता है। इससे मुर्गियों के Vaccination Dropping और अंडा उत्पादन में काफी सहूलियत होती है।

120 दिन में चूजा हो जाता है तैयार – Poultry Farm Business

सर्वजीत के मुताबिक जैसे एक बच्चे को गर्मी, ठंड, बरसात, बुखार, वायरस इत्यादि से बचाया जाता है। उसी प्रकार से इसको भी वायरस, बुखार और प्रतिकूल Season से बचाना होता है। वहीं आप सभी को बता दें कि, April माह में चूजा डालने के बाद से अंडा देने के 120 दिनों तक इसकी अत्यधिक सेवा करनी होती है।

इस अवधि में इसके लिए प्रतिदिन दाना-पानी, आई ड्रॉप एवं हप्ता में एक दिन Vaccination करना जरूरी होता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके Form में फिलहाल 17000 मुर्गियां हैं। वहीं 120 Days तक मुर्गी पालन के पश्चात मुर्गी अंडा देने लगती है। तब प्रत्येक दिन 16500 अंडे के हिसाब से निरन्तर 18 माह तक मुर्गी अंडा देती हैं।

लोकल मार्केट में भेजते हैं अंडा – Egg Farming Business

सर्वजीत ने के मुताबिक पहले वे Muzaffarpur District व अन्य Dstricts में अंडा भेजते थे, लेकिन वहां पर अब बाहर से भी अंडा आने लगा है। और इसलिए अब वह पूर्वी चंपारण के ही स्थानीय मार्केट यानी Local Market में अंडा विक्रय करते है। वहीं व्यपारी Chicken Farm पर आकर अंडा ले जाते हैं. प्रति अंडे की Rate 3 से 4.5 रुपए तक मिल जाती है। इससे हाथों-हाथ Payment का लेनदेन हो जाता है। वो चाहते हैं कि Government से Subsidy भी उन्हें मिले।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link