मेट्रो रेल में निकली बंपर भर्ती! 1 लाख से ज्यादा सैलरी, जानें योग्यता एवं पात्रता : Naukri


Metro Rail Recruitment 2023 : अगर आपकी भी पढ़ाई पूरी हो चुकी है। और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि देश के लाखों युवाओं के लिए मध्य प्रदेश के Rail Corporation Limited में

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

नौकरी पाने का शानदार मौका सामने आया है। ऐसे उम्मीदवार जो Metro Rail में नौकरी करना चाहते हैं, वो इसके Official Website- mpmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही Official Website पर आप Metro Rail Recruitment 2023 से जुड़ी सारी Notification देख सकते हैं।

हम आप सभी को बता दे कि, मध्य प्रदेश सरकार ने Metro Rail Corporation Limited की तरफ से जारी इस वैकेंसी में 29 अगस्त 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और आवेदन करने की अंतिम तिथि

29 सितंबर 2023 यानी कि आज है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। अपने इस देखकर माध्यम से हम आप सभी को Metro Rail Recruitment 2023 में आवेदन करने की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देंगे

Metro Rail Recruitment 2023 Vacancy Details

  • Supervisor (Operation)-26
  • Supervisor – 9
  • Maintainer – 12
  • Supervisor (Traction) – 8
  • Maintainer (Traction) – 9
  • Supervisor (Track) – 2
  • Store – 2
  • Assistant Human Resources – 2
  • Account – 2

Metro Rail Recruitment 2023 Application Fee

हम आप सभी को बता दे कि, Metro Rail Recruitment 2023 में आवेदन के लिए जनरल वर्ग और OBC के लिए 590 रुपये वहीं, SC, ST और EWS के लिए परीक्षा फीस 295 रुपये निर्धारित किए गए हैं। आप परीक्षा फीस अपने Credit Card, Debit Card और Net Banking के माध्यम से भर सकते है।

उम्र सीमा

Metro Rail Recruitment 2023 में आवेदव करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल रखी गई है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) 2023 के नियम और शर्तों के हिसाब से अधिकतम उम्र में छूट देने का प्रावधान किया गया है।

सिलेक्शन प्रोसेस

Metro Rail Recruitment 2023 करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार Shortlist कर रिटन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। Written Test में General Knowledge, Mathematics, General English और संबंधित ट्रेड विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। और मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को Posting दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • Metro Rail Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा.
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर Click करें.
  • Personal Details दर्ज करके Create User ID करें.
  • इसके बाद फॉर्म भरें और Submit करें.
  • Upload Documents करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति Download कर अपने पास रख लें.

इन बातों का रखें ध्यान :

हम आप सभी को बता दे कि, आवेदन करने से पहले Metro Rail Recruitment 2023 से जुड़ी सारी Notification में पढ़ लें। इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको जिन Documents की जरूरत होगी, वो तैयार कर लें। आवेदन करने के लिए Scan Documents जैसे की फोटो, साइन, आईडी प्रूफ देना होगा.

आवेदन करने के लिए फीस देना जरुरी है, तो फीस भर कर अपना आवेदन पूरा करें आवेदन प्रक्रिया Official Website– mpmetrorail.com पर पूरी होगी. लास्ट में फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link