मेथी के दानों के साथ इन चीजों को मिलाकर बनाएं हेयर ड्राई, 1 हफ्ते में आपके बाल हो जाएंगे काले : Life Style


Natural Hair Dye : आजकल बालों का झड़ना और समय से पहले उनके सफेद होना एक ऐसी परेशानी बन गयी है जिससे हर कोई परेशान हैं। बालों के सफेद होने और कम होने पर उम्र को दोष नहीं दे सकते हैं, क्योंकि अब कम उम्र में भी बाल सफेद हो रहे हैं

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अघिकांश लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। हालांकि इन परेशानी से निजात पाने के लिए बाजार में तरह – तरह के Hair Color और हेयर Hair Dye मिल जाता हैं। पर इनमें मौजूद हानिकारक Chemical आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं

कुछ Hair Color और Hair Dye ऐसे होते है इनके बस एक इस्तेमाल से ही बाल और ज्यादा तेजी से सफेद होने लग सकते हैं। ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए Natural चीजों की तलाश करते हैं

अगर आप भी अपने बालों को Natural ही काला करना चाहते हैं तो हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से एक ऐसा लाजवाब नुस्खा के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को जड़ों से काला करने में आपकी सहायता करेगा वो भी बिना किसी नुकसान के।

घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई

हम आप सभी को बता दे कि, यह Natural Hair Dye बेहद उपयोगी है। आप इसे अपने घर में आसानी से मिलने वाले चीजों से बना सकते हैं तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और सामग्री

  • मेथी
  • कलौंजी
  • चाय पत्ती
  • करी पत्ती
  • सूखा आंवला

हेयर डाई बनाने का तरीका

इस Hair Dye को बनाने के लिए आप सभी चीजों को बराबर मात्रा में लें और पानी में डालकर कर उबाल लें।इसमें आप 1 गिलास पानी डालकर लगभग 10-15 मिनट के लिए उबाल लें। इसके बाद इस पानी को छानकर अलग कर लें।

अब इस पानी को बालों की जड़ों पर रूई या ब्रश की सहायता से अच्छी तरह से लगा लें। इसके साथ ही बालों की जड़ से सिरे तक इसे लगाएं। ये आपके बालों को Naturally Color देने में सहायता करेगा। अगर आप अपने बालों में मेंहदी लगाते हैं तो

आप मेंहदी की पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर इसमें मिला कर भी इसको अपने सिर पर लगा सकते हैं। अगर आप अपने बालों को नेचुरली काला चाहते हैं तो हफ्ते में 1 बार इस नु्स्खे को जरूर आजमाएं ये आपके सफेद बालों को जड़ से काला कर देगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link