मैरिड लाइफ में परेशानियां झेलते हैं इस मूल्यांक के लोग


Numerology Rashifal : क्या आप जानते हैं कि अंक ज्योतिष (Numerology) में जन्म की तारीख का खास महत्व होता है, इसे किसी भी व्यक्ति के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं के अनुमान के लिए उपयोगी होता है. सभी अंकों का संबंध किसी ना किसी ग्रह से होता है,

और इसी आधार पर किसी भी व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है. व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मूलांक का प्रभाव पड़ता है, जैसे केरियर, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ वैवाहिक जीवन भी शामिल है. आइए हमारे इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि, कुछ ऐसे जातक होते जिन्हें अपने वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Numerology Rashifal : मूलांक 4

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मूलांक 4 के जातक को शादी के बाद अपने वैवाहिक जीवन में प्यार और सम्मान की कमी का सामना करना पड़ता है.

मूलांक 4 के जातकों के साथी का एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की संभावना रहती है, जिससे उनका रिश्ता तनावपूर्ण स्थिति में रहता है.

इसके साथ ही, कभी-कभी इनके जीवन साथी रिश्ते में ज्यादा वफादार नहीं होते और गुस्सैल स्वभाव के भी होते हैं. ऐसे में, कुछ मामलों में तलाक भी होने की सम्भावना होती है, और पार्टनर को जब तक अपनी गलती का एहसास हो तब तक स्थिति हाथ से निकल जाती है.

Partnership BSNL & Tata: अब TATA के साथ मिलकर BSNL का बड़ा धमाका

Numerology Rashifal : मूलांक 6

इसके अलावा मूलांक 6 वाले जातक आकर्षक और मिलनसार स्वभाव के होते हैं, यह लोग नए रिश्ते बनाने में सक्षम होते हैं. लेकिन, उनका यह गुण उनके पार्टनर को कुछ खास पसंद नहीं आता, और अगर वे Connect Emotionally हो पाते हैं, तो रिश्ते में परेशानी आ सकती हैं.

Numerology Rashifal के अनुसार, मूलांक 6 शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है, जिस कारण मूलांक 6 वाले जातकों को प्यार और शांति की अधिक जरूरत होती है. लेकिन इमोशनल सपोर्ट की कमी के वज़ह से ये लोग अपने रिश्तों में असुरक्षित महसूस कर सकते हैं, जिससे उनके Married Life में परेशानियां हो सकती हैं.

Numerology rashifal

Numerology Rashifal : मूलांक 9

Numerology Rashifal के मुताबिक, मूलांक 9 वाले व्यक्ति की प्रेम जीवन में कई चुनौतियां उत्पन्न होती हैं. इनके जीवन साथी अक्सर डॉमिनेटिंग होते हैं, और अपनी मर्जी रिश्ते में चलाना पसंद करते हैं. इस कारण इन्हें अपने रिलेशनशिप में विश्वासघात और धोखा का सामना करना पड़ता है.

इसके साथ ही, इनके जीवन साथी के तरफ़ से इमोशनल सपोर्ट की कमी और Extra Marital Affair के वज़ह से मूलांक 9 के जातकों के वैवाहिक जीवन में तनाव आता है. अक्सर इनके जीवन साथी इनकी भावनाओं को महत्व नहीं देते, जिससे उनके रिश्ते में समस्याएं और असंतोष बनी रहती हैं.

हम आपको बता दें कि, यह सभी समस्या होने के बावजूद, Numerology के मुताबिक, अगर आप चाहें तो सही समय पर उपाय और परामर्श से आप अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बना सकते है.

Numerology : इन तारीख को जन्मीं लड़कियों का भाग्य बदलता हैं शादी के बाद



Source link