मोदी सरकार बेच रही है सस्ते दाम पर टमाटर, दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में हो रही है बिक्री : Business


Tomato Price Today : केंद्र सरकार (Central Government) के निर्देश के बाद आम लोगों को राहत देने के लिए Delhi NCR में 20 Mobile Van के जरिए ₹80 प्रति किलो के दाम में टमाटर (Latest Tomato Price) का वितरण

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

शुरू किया गया है। बताते चलें Delhi NCR के साथ साथ Rajasthan और Madhya Pradesh- M.P. में भी मोबाइल बैंक (Mobile Bank) की शुरुआत की जा रही है ताकि आम लोगों के घर तक सस्ते टमाटर (Tomato) पहुंच सके.

NCCF के चेयरमैन ने बताया

राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (National Cooperative Consumer’s Federation- NCCF) के चेयरमैन विशाल सिंह ने बताया कि आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnakata), महाराष्ट्र (Maharashtra) से

टमाटर खरीदे जा रहे हैं और कम दाम (Latest Tomato Price) में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के साथ साथ अन्य राज्यों में 80 रुपये प्रति किलो के दाम में मोबाइल VAN के माध्यम से वितरण (Distribution) किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 120 रुपये के दाम में हम टमाटर (Latest Tomato Price) खरीद रहे हैं और आम जनता तक इसे 80 रुपये के दाम में बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले शुक्रवार से Delhi NCR में 80 रुपये के दाम में टमाटर वितरण

का काम शुरू (Tomato Distribution Work Started) किया गया है अब तक 1 लाख 1500 क्विंटल टमाटर बेचा जा चुका है आने वाले दिनों में हो सकता है कि टमाटर के दाम (Tomato Price) में और भी कमी की जाए..

कब कम होंगे टमाटर के दाम

आपको बता दें बारिश से इस बार टमाटर, गाेभी (Tomato, Cabbage) समेत अन्य सब्जियों (Vegetables) की फसलें 70 प्रतिशत तक खराब हुई हैं. इस कारण मंडियों में टमाटर (Tomato Price Today) की आवक बेहद कम हो रही.

ऐसे में टमाटर के दाम (Latest Tomato Price) 150 से 200 रुपये किलो तक पहुंच गए. मानसून के सीजन में टमाटर के अलावा बाकी सब्जियों के दाम (Vegetable Rates) में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

Expert के मुताबिक नई फसल की जल्द आवक के बाद आम लोगों को महंगे टमाटर से राहत मिलने के आसार है. इसके साथ ही मौसम ठीक होने के बाद जल्द ही Tomato Price कम होगी।

इन राज्यों में बिक रहा सस्ता टमाटर

बता दें शुक्रवार को Delhi-NCR में सस्ते दामों पर टमाटर की बिक्री (Sale Of Tomatoes At Cheap Prices) शुरू हो गई थी. जहां खुदरा बाजार (Retail Market) में टमाटर 220 रुपये किलो बिक रहे थे। वहीं इन सरकारी केंद्रों यानि

Government Centers पर यह 90 रुपये प्रति किलो पर बिक रहे हैं. टमाटर के दाम को काबू करने के लिए NCCF ने कुछ राज्यों जैसे Andhra Pradesh, Karnataka and Maharashtra से टमाटर खरीद कर सस्ते में बेचना शुरू कर

दिया है। सरकार ने कृषि मार्केटिंग एजेंसियों जैसे नैफेड और NCCF को कई राज्यों में टमाटर खरीद कर सस्ते में बेचने का निर्देश दिया है. Delhi के अलावा Uttar Pradesh, Rajasthan में भी सस्ते टमाटर की बिक्री की जा रही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

.





















Source link