म्यांमार के खिलाफ ड्रॉ के बाद सुपर-16 में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम, ऐसा रहा मैच का रोमांच : Sports


INDIA vs MYANMAR, Sunil Chhetri: हम आप सभी को बता दे कि, चीन के हांगझू में 23 सितंबर 2023 को 19वें Asian Games का आगाज हो चुका है। Asian Games 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम के सामने म्यांमार की चुनौती थी। भारत-म्यांमार के बीच मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर भारतीय टीम Team Pre-Quarter Final में पहुंच गई है. Asian Games में भारत 13 साल बाद Team Pre-Quarter Final में पहुंचा है। अब अगले राउंड में भारतीय टीम सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दरअसल, सऊदी अरब की टीम मजबूत है। Fifa World Cup में सऊदी अरब की टीम लियोनल मेसी की अर्जेंटीना को शिकस्त दी थी।

ऐसा रहा भारत-म्यांमार मैच का रोमांच

भारत-म्यांमार मैच की बात कि जाए तो भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने मुकाबले का पहला गोल दागा। 23वें मिनट में भारतीय कप्तान ने किया। इस तरह भारतीय टीम Match में 1-0 से आगे हो गई। इसके बाद म्यांमार की टीम लगातार Attack करती रही,

पर गोल करने में कामयाबी नहीं हो पाई। हालांकि, दूसरे हाफ में म्यांमार ने बेहतरीन खेला। 76वें मिनट में म्यांमार ने गोल दागा। इस तरह Match 1-1 की बराबरी पर आ गया। पर इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी

भारत-म्यांमार मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?

अपने पहले मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम को चीन के खिलाफ 1-5 से हारना पड़ा था, पर भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी की। भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया। भारत और म्यांमार के 3 मैच में 4-4 Points हो गए हैं।

इसके अलावा भारत और म्यांमार गोल अंतर में भी दोनों बराबरी पर है, पर भारत ने Tournament में म्यांमार से एक गोल ज्यादा दागे हैं। इस तरह म्यांमार Points Table में तीसरे नंबर पर है। वहीं, चीन 2 मैचों के बाद 6 Points के साथ Points Table में टॉप पर काबिज है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link