IRCTC Ticket Transfer Rules : हम सभी ये जानते है कि, त्योहारी सीजन चल रहा है और ऐसे में बहुत से लोग अपने गांव जाने के लिए ट्रेन की टिकट को पहले से कंफर्म करवा लेते है. परंतु कई वजह से छुट्टी न मिलने की कारण गांव नहीं जा पाते हैं. और ऐसे में उन्हें अपना टिकट को कैंसिल करना पड़ जाता है। ये अक्सर हमारे और आपके साथ होता ही है. तो अब आप सभी को टिकट को ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता नही पड़ेगी.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
क्योंकि रेलवे के नये नियम के मुताबिक आप अपने कंफर्म टिकट को आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में IRCTC के टिकट ट्रांसफर के नियम के बारे में जानकारी देंगे। हम आप सभी को बता दें कि, भारतीय रेलवे (IRCTC) के टिकट ट्रांसफर के नियम (IRCTC Ticket Transfer Rules) के बारे में लोग नहीं जानते हैं. जिसके वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (IRCTC) के मुताबिक यदि कोई यात्री किसी वजह से ट्रेन में सफर नहीं कर पाता है तो वह बड़ी ही आसानी से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर अपनी टिकट को ट्रांसफर कर सकता है. साथ ही टिकट ट्रांसफर करने पर कोई भी कैंसलेशन चार्ज नहीं लगता है. और इसलिए आज के इस लेख में आप सभी को भारतीय रेलवे के इस नियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़े: करें वर्क फ्रॉम होम जॉब और कमाएं हर माह 50,000 तक
टिकट ट्रांसफर किसको कर सकते हैं
यदि आप भी Railway Ticket Transfer Rules in Hindi को जानना चाहते है तो, हम आप सभी को बता दें कि भारतीय रेलवे (IRCTC Rules) के नियम के मुताबिक आप सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रेन की टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. यानी कि आप
अपने पिता, माता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति, तथा पत्नी के नाम पर ही टिकट को ट्रांसफर करा सकते हैं. वहीं आप अपने टिकट को अपने साली, साला, सास, ससुर,चचेरा, फुफेरा भाई-बहन या फिर अन्य किसी और रिश्तेदार के नाम पर टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
कैसे होगा टिकट ट्रांसफर
आपने IRCTC Ticket Transfer Rules को जान ली और अब आप How to transfer ticket to family member को भी जानना चाहते है तो हम आप सभी पाठकों को यह बता दें को, आप ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पूर्व रिजर्वेशन काउंटर पर पहुँचकर ट्रेन की टिकट को आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं.
यदि आपने ऑनलाइन भी टिकट बुक की है तब भी आपको फिजिकल रूप से काउंटर पर जाना ही है. टिकट को ट्रांसफर करने हेतु आपको टिकट का प्रिंट आउट और जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना हैं उनका ओरिजिनल आईडी कार्ड और फोटो कॉपी लेकर काउंटर पर जाना होगा.
वहीं इसमें ध्यान दें कि केवल कंफर्म टिकट को ही ट्रांसफर किया जा सकता है. यदि आपके पास वेटिंग या RAC टिकट मौजूद है तब आप टिकट को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: शरीर के इन जगहों पर भूल कर न रखे अपना मोबाइल नही तो पड़ेगा भारी
सारांश
आज के इस लेख में हम आप सभी को IRCTC Ticket Transfer Rules के बारे में बताई गई. जो त्यौहारी सीजन में अपने गांव आ रहे तमाम लोगों के लिए बेहद खास है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “IRCTC Ticket Transfer Rules” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को गांव आने वाले अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.