यूजीसी ने मातृभाषा व स्थानीय भाषा में पढ़ाई नहीं होने पर बिहार यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब, जाने पूरी डिटेल्स : BRABU


BRABU Mother Tongue And Local Language : मातृभाषा और स्थानीय भाषा में छात्रों की पढ़ाई को लेकर मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय और कॉलेज लापरवाह हैं। आपको बता दें अप्रैल 2023 में दिये गए आदेश पर कोई पहल नहीं करने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि UGC ने जवाब मांगा है। UGC का गाइडलाइन था कि सवाल भले English में हों, मगर उसका उत्तर छात्रों को अपनी भाषा में लिखने की छूट मिले।

अब तक नहीं शुरू हुआ कोई काम

आपको बता दें UGC ने सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों से इस दिशा में शुरू की गई पहल की रिपोर्ट मांगी है। यूजीसी की ओर से आठ महीने पहले निर्देश दिया गया था, मगर इस पर अब तक बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में कोई काम नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : BRABU PG 4th Semester Exam 2021-23 : थर्ड सेमेस्टर के एडमिट कार्ड पर भी दे सकेंगे पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा, यहां पढ़ें गाइडलाइन





















Source link