ये हैं टॉप 5 पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स, दिला सकते हैं लाखों की सैलरी, जाने कैसे लें एडमिशन : Career


Top 5 Paramedical Diploma Course After Class 12th : इंटरमीडिएट पास (12th Pass) होने वाले Students अपने Career को लेकर सोच रहे होंगे. बड़ी संख्या में Students ने Doctor बनने के लिए NEET UG Exam

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

दी होगी। आपको बताते चलें आगामी 20 July, 2023 से NEET UG 2023 के लिए Counciling शुरू होने वाली है. बड़ी संख्या में ऐसे भी Students होंगे जिन्हें एडमिशन नहीं मिल पाएगा. इनके लिए हम लेकर आए हैं Best Career Options

की जानकारी. ये स्टूडेंट्स पैरामेडिकल में डिप्लोमा (Paramedical Diploma Course) करके मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं. आज आइए जानते हैं टॉप 5 पैरामेडिकल कोर्स (Top 5 Paramedical Courses) के बारे में…

Diploma in Nursing Care Assistant

बता दें नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा एक Demanding Course है. यह दो साल का है. इसकी फीस ₹1 लाख तक है. इस Diploma in Nursing Care Assistant Course के लिए एक लाख से 5 लाख सालाना Salary मिलती है।

Diploma in Medical Laboratory Technology

आपको बताते चलें यह Diploma in Medical Laboratory Technology कोर्स भी दो साल अवधि का है. इसकी फीस 75000 रुपये है. मेडिकल लैबरोटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।

इस Diploma in Medical Laboratory Technology कोर्स के दौरान क्लीनिकल लैब टेस्ट (Clinical Lab Test) के जरिए बीमारियों की पहचान, रोकथाम और इलाज के बारे में पढ़ाया जाता है। (Best Carrer Options).

Diploma in Medical Imaging Technology

बताते चलें यह Diploma in Medical Imaging Technology कोर्स भी दो साल का है. इसकी फीस 50 हजार से एक लाख रुपये है. इस Diploma in Medical Imaging Technology कोर्स में स्टूडेंट्स को Patient Positioning,

X-Ray, CT Scan, C-Arm, Film Processing & Development आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. Diploma in Medical Imaging Technology कोर्स पूरा होने के बाद तीन से पांच लाख रुपये महीने की जॉब मिल जाती है।

Diploma in Dialysis Technique

आपको बता दें किडनी की बढ़ती बीमारियों के चलते डायलिसिस टेक्नीशियन की मांग भी बढ़ी है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए डायलिसिस में दो साल का Diploma in Dialysis Technique कोर्स कर सकते हैं।

बताते चलें इस Diploma in Dialysis Technique कोर्स की फीस एक से डेढ़ लाख रुपये है। डायलिसिस टेक्नीशियन को करियर की शुरुआत में दो से तीन लाख रुपये सालाना सैलरी मिल सकती है। (Best Career Options In India).

Diploma in Anesthesia

बताते चलें किसी भी प्रकार की सर्जरी में एनेस्थीसिया देने वाले टेक्नीशियन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. एनेस्थीसिया में डिप्लोमा कोर्स (Diploma in Anesthesia Course) दो साल का है।

Diploma in Anesthesia कोर्स की फीस दो लाख रुपये तक है. एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की सैलरी (Anesthesiologist Salary) भारत में प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link