ये है भारत की सबसे अधिक स्ट्रेसफुल नौकरी, करियर बनाने से पहले 10 बार जरूर सोचें : Career


Most Stressful Jobs in India: यदि आप प्राइवेट जॉब करते है तो ये खबर आप सभी के लिए है। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस लेख के पूरे विस्तारपूर्वक भारत की सबसे अधिक तनाव वाली जॉब्स (Most Stressful Jobs in India) के बारे में बताएंगे।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

वहीं हम सभी ये जानते है कि, बहुत से लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद खुशहाल रहते हैं। क्योंकि उनके ऑफिस टाइम निश्चित रहता हैं। साथ ही वह अपने रोज के रूटीन के अनुसार काम करते रहते हैं, 2 दिन छुट्टी का आनंद लेते हैं और सैलरी भी बेहतरीन होती है। परंतु, हम सभी ये जानते है कि, विश्व में कई प्रकार के काम मौजूद है।

जिसमें से कुछ नौकरियां काफी तनावपूर्ण होती हैं। तो कुछ काम करने वाले लोग हर वक्त तनाव में होते हैं। और ऐसे में कहीं आप इन नौकरियों में ना फसे इसलिए हम आप सभी को अपने इस लेख में माध्यम से Most Stressful Jobs in India के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए आप सभी को इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

यह भी पढ़े: Job With Good Salary 2024

Most Stressful Jobs in India को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को बात दें कि, नौकरी की शिकायत करना वर्तमान समय मे कोई बड़ी बात बिल्कुल भी नही है। क्योंकि बहुत से लोग तनख्वाह मिलने के बावजूद अपनी जॉब से नाखुश होते हैं। तो दूसरी तरफ, कुछ लोग तनावपूर्ण माहौल में जॉब करते नजर आते हैं। हम आप सभी को यह बताना चाहते है कि, इंडिया में ऐसी कई नौकरियां मौजूद हैं, जिनमें तनख्वाह से अधिक तनाव मिलने की शिकायत होती है।

जिसमें वकील, फाइनेंशियल अडवाइजर, सीए इत्यादि नौकरियां शामिल है। जिसमें तनाव हालांकि होता है, परंतु उन्हें मिलने वाला पैसा उनके स्ट्रेस की भरपाई कर देता है (High Paying Jobs)। लेकिन हमारे देश के कुछ क्षेत्रों में तनाव अधिक और तनख्वाह कम होती है, ऐसी नौकरियां भी मौजूद है। और ऐसी नौकरियों में ज्यादातर लोग अपने पैशन की वजह से रमे हुये नजर आते हैं। तनाव के बावजूद वह उसमें आनंद महूसस करते हैं।

किसी भी सेना में शामिल युवा

हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह बता दें कि, इंडिया में तीन प्रकार की सेना मौजूद हैं। और तीनों में ही Sarkari Naukri करना आसान नहीं है। क्योंकि हमारे देश के सैनिक हर वक्त अपनी जान को जोखिम में डालकर देशसेवा हेतु तत्पर रहते हैं। साथ ही वे हमारे Real Life Hero की कैटेगरी में शामिल होते है। उन्हें अपने घरवालें, मित्रों और सामान्य जिंदगी से भी लंबे वक्त तक दूर रहना होता है। उनका हर वक्त तनाव में गुजरता है।

आग से खेलना नहीं है आसान

हम आप सभी को यह पता है कि, फायरफाइटर अर्थात दमकलकर्मी का सफर भी मुश्किलभरा होता है। क्योंकि सिटी के किसी भी ऐरिया में आग लगने पर न केवल उन्हें तत्काल रिपोर्ट करना होता है, परंतु कई बार अपनी जान को जोखिम में भी डालना पड़ सकता है। साथ ही इनके वर्किंग आवर्स भी सुनिश्चित नही होते हैं क्योंकि हादसे कभी किसी भी वक्त मुहूर्त या फिर शिफ्ट देखकर नहीं होते हैं। और इनकी भी सैलरी भी कम होती है (Firefighter Salary in India)।

हमेशा अलर्ट मोड पर रहते हैं पुलिसवाले

अगर हम पुलिसवालों की बात करें तो इनकी जिम्मेदारी निभाते हुए उनकी पर्सनल लाइफ तकरीबन समाप्त ही हो जाती है (Police Job Description)। मोहल्ले हो या नगर शहर में कोई भी बड़ा हादसा होने, पर्व पर या नेताओं के आगमन के उपरांत पर पुलिसवालों की छुट्टियां, वीक ऑफ इत्यादि को निरस्त कर दिए जाता हैं। पुलिस की जॉब के अंतर्गत उन्हें सही, गलत के कई निर्माण भी लेने पड़ जाते हैं।

पत्रकारिता में स्कोप कम, स्ट्रेस है ज्यादा

Most Stressful Jobs in India में पत्रकारिता का जॉब भी शामिल है जिसमें कई फॉर्म मौजुद होते हैं। और ऐसे में फैशन और बॉलीवुड जर्नलिस्ट का क्षेत्र ग्लैमरस माना जाता है परंतु स्पोर्ट्स वालों का काम काफी जोशभरा रहता है (Journalist Job Description)। अगर हम क्राइम व डिफेंस आदि कवर करने वालों की बे करें तो इनकी राह अधिक संघर्षों से भरी होती है। इसके अलावा भी डिजिटल जर्नलिज्म करने वाले पत्रकार भी काफी बिजी रहते हैं। और उन पर हर वक्त कुछ नया और ब्रेकिंग खबर करने का प्रेशर बना रहता है।

यह भी पढ़े: CTET और TET में हो रहे है कन्फ्यूज, तो यहां जानें कौन – सा रहेगा बेस्ट?

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Most Stressful Jobs in India के बारे मे बताई गई है जो की प्राइवेट जॉब करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर है। जिसमें उन्हें भारत की सबसे तनावपूर्ण नौकरियों की जानकारी दी गई है। ताकि जब वो Most Stressful Jobs में अपना कैरियर बनाने का सोचें तो इसके बारे में अवश्य जान लें। अतः हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, हमें उम्मीद है कि आप इस महत्वपूर्ण खबर को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करेंगे.



Source link