ये 5 कोर्स दिलाएंगे हाई पैकेज वाली नौकरी, देश का हर दूसरा स्टूडेंट ले रहा इनमें एडमिशन : Career


Highest Paying Jobs : आज का युवा हाई पैकेज वाली नौकरी (High Package Job) करना चाहता है. इसके लिए वो 12th के बाद या Graduation के बाद ऐसे कोर्स में Admission लेता है जिसमें Highest Paying Jobs मिलने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

की पूरी गारंटी होती है। ऐसे में आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कौन से वो 5 कोर्स हैं जहां पर पढ़ाई के बाद मनचाहा पैकेज मिल सकता है. इसके लिए Market Demand के बारे में समझना बहुत जरूरी है।

Software Engineering

बता दें Software Engineering का कोर्स देश के साथ विदेशों में भी नौकरी (Job Abroad) के रास्ते खोल रहा है. वर्तमान में यह Software Engineering कोर्स करने के बाद सबसे अधिक पैकेज वाली नौकरियां (Highest Paying Jobs) मिल

रही हैं. आपको बताते चलें यह सेक्टर पिछले कुछ दशकों में नौकरियां देने में अग्रणी रहा है। (The Sector Has Been A Leader In Providing Jobs In The Last Few Decades).

MBA

आपको बताते चलें की Master of Business Administration- MBA, एक मैनेजमेंट कोर्स है. इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस या फिर एचआर क्षेत्र के एक्सपर्ट (Marketing, Finance or HR field Experts) बनकर तैयार होते हैं।

इस Master of Business Administration- MBA कोर्स के माध्यम से प्रबंधन और नेत़त्व कौशल (Management and Leadership Skills) सिखाया जाता है. हर कंपनी को मुनाफे की ओर ले जाने वाले प्रबंधकों की जरूरत होती है।

Artificial Intelligence

बताते चलें की Artificial Intelligence- AI, का क्षेत्र भविष्य में असीमित संभावनाओं (The Field Of Artificial Intelligence- AI, Has Unlimited Possibilities In The Future) से भरा है। बताते चलें इसके महत्व को ध्यान में

रखते हुए कई विश्वविद्यालयों (Universities) ने इससे संबंधित पाठ्यक्रम तैयार किए हैं. मशीनों द्वारा मानव व्यवहार के अनुरूप (Consistent With Human Behavior) कार्य कराने में इन कोर्स की बहुत भूमिका होती है।

Data Science

आपको बताते चलें की आज का समय टेक्नोलॉजी के साथ इंफॉर्मेशन (Today’s Time Information With Technology) का है. ऐसे में डेटा की मदद से बाजार के उतार-चढ़ाव (Market Fluctuations) और जरूरतों को आसानी

से समझा जा सकता है. आज की जरूरत के हिसाब से यह बहुत उपयोगी (It Is Very Useful According To The Need) है साथ ही नौकरी दिलाने में भी बहुत डिमांड वाला कोर्स है। (Highest Paying Jobs).

Electronics & Communication Engineering

बताते चलें Computer Science के बाद Electronics and Communication Engineering सबसे अधिक नौकरी देने वाली पढ़ाई है. लगभग प्रत्येक संस्थान को अपने स्टॉफ में ऐसे इंजीनियर / Engineer की जरूरत होती है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link