ये 5 घरेलू नुस्‍खों को करें अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल, त्‍वचा बनेगी बेदाग और चमकदार : Life Style


Glowing Skin Tips: Natural Beauty हर किसी का सपना होता है। और Natural Beauty के लिए आपका खान-पान और रहन सहन मायने रखता है। पर Busy Lifestyle के कारण हर अच्‍छी आदतों को Follow कर पाना सब के लिए संभव नहीं हो पाता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ऐसे में अगर आप लाख कोशिशों के बाद भी अपने Lifestyle में संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद को शआमिल नहीं कर पा रह हैं तो कम से कम अपनी Skin Care Routine में बदलाव करके Skin की समस्‍याओं का इलाज कर सकते हैं।

Glowing Skin Tips को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को कुछ ऐसे Skin Care के Natural Glowing Skin Tips बताएंगे। जिनके इस्‍तेमाल से आप Chemical युक्त Products से भी Skin को बचा सकेंगे और Natural Glowing Skin Tips की सहायता से आपकी Skin कुछ ही दिनों में Glowing, Flawless और Healthy नजर आने लगेगी। तो आइए जानते हैं Glowing Skin के लिए Natural व घरेलू उपाय ।

इस तरह स्किन को करें एक्‍सफोलिएट

Skin पर जमा डेड Skin को हटाने के लिए Skin को Exfoliate करना जरूरी होता है। इसके लिए आप घर पर मौजूद कोई भी चावल और तिल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Scrub बनाने के लिए आप रात में 1 चम्‍मच चावल और 1 चम्‍मच तिल को भिगोएं और सुबह पीस कर इसका पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्‍के हाथों से मसाज करें. फिर इसको ठंडे पानी से धो लें। आप चाहें तो इससे Pody Polishing भी कर सकते हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link