Gold Silver Price Today : बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार (Patna Bullion Market) में आज 30 August, 2023 यानी बुधवार को 22K Gold Price में इजाफा हुआ है. हालांकि, Silver Price Today में कोई
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
बदलाव नहीं हुआ है. बीते मंगलवार (29 August, 2023) की तुलना में आज 30 August, 2023 यानी बुधवार को 22K Gold Price में ₹100 प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. जबकि, चांदी के भाव (Latest Silver Price) में कल की तुलना
में में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना सर्राफा बाजार (Patna Bullion Market) में 30 August, 2023 (बुधवार) को 22K Gold Price प्रति 10 ग्राम 54,500 रुपये है. वहीं, 24K Gold Price 61,000 रुपया प्रति 10 ग्राम है।
बताते चलें इसके अलावा, बुधवार को 18K Gold Price प्रति 10 ग्राम का रेट 46,200 रुपये है. कल (मंगलवार) तक 22 कैरेट सोने की कीमत 54,400 चल रही थी. हालांकि, 24K Gold Price कल भी 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम ही थी.
चांदी के रेट में बदलाव नहीं
आपको बताते चलें पटना सर्राफा बाजार (Patna Bullion Market) में मंगलवार की तुलना में बुधवार को चांदी की कीमत यानि Silver Price स्थिर है. मंगलवार को चांदी के भाव (Silver Price Today) में 2,200 रुपए की बढ़ोतरी देखने
को मिली थी. इसके पहले तक इसका भाव 70,800 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से था. वहीं, कल की तरह ही आज भी चांदी का भाव (Latest Silver Price) 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा है। (Silver Price Today).
सर्राफा कारोबारी ने बताया कि पिछले कई दिन से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चांदी की कीमत में उछाल का मुख्य कारण रक्षाबंधन का त्योहार है. रेट में यह बदलाव आगे भी जारी रह सकता है।
जानिए आज क्या है एक्सचेंज रेट
अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो आज 30 August, 2023 यानी बुधवार को पटना सर्राफा मंडी (Patna Bullion Market) में 10 ग्राम 22K Gold Exchange Rate 53,000 रुपये है,
जबकि, 18K Gold Exchange Rate 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, चांदी बेचने का रेट 70,000 रुपये प्रति किलो है. यानी अगर आप चांदी बेचते हैं तो 70.00 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से आपको इसका दाम मिलेगा।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें