रात में चैन की नींद लेना हो जाएगा मुश्किल, क्योकि बिजली विभाग ला रहा बिल की दरों का यह नया फार्मूला : Bihar


Electricity Department News : अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि आज हम आप सभी को बिहार बिजली विभाग से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। हम आप सभी को बता दें कि, बिहार में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) की

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

रात की नींद जानें वाली है. क्योंकि बिजली विभाग (Electricity Department) अब Smart Prepaid Meter की तरह सबसे पहले Time of Day Tariff लागू करने की तैयारी में है. Time of Day Tariff लागू होने के बाद रात के लिए बिजली दरें (Electricity Rates) अलग होगी और दिन के लिए बिजली दर अलग होगी।

बिजली कंपनी मुख्यालय (Power Company Headquarters) के अधिकारियों के अनुसार दिन में Solar से उत्पादित होने वाली बिजली सस्ती (Cheap Electricity) मिलेगी। रात में थर्मल पावर (Thermal Power) से

उत्पादित होने वाली बिजली महंगी (Electricity is Expensive) होगी. इस हिसाब से बिजली की खरीद कर कंपनी दिन में सस्ती और रात में महंगी बिजली सप्लाई करेंगी

उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगी राहत

बिजली कंपनी (Electricity Company) के अनुसार Time of Day Tariff का लाभ आम जनता को मिलेगा. घरेलू उपभोक्ता (Domestic Consumer) दिन में कपड़ा धोने सहित दूसरे कार्य करेंगे। इसी तरह दुकान-प्रतिष्ठान दिन में ही अधिक खुलते हैं। इसका सीधा फायदा मिलेगा। वहीं, उद्योग चलाने वाले दिन में काम कर सस्ती बिजली (Cheap Electricity) का लाभ उठायेंगे।

हम आप सभी को बता दें कि Bihar में 1.85 करोड़ उपभोक्ता (Electricity Consumer) हैं। इनमें 90 से 95 प्रतिशत उपभोक्ता घरेलू हैं। जिन्हें Time of Day Tariff लाभ होगा। वर्तमान समय में बिहार में 7506 MW Electricity की खपत है। Central Sector से बिहार का कोटा 11020 MW का है

क्या है टाइम ऑफ डे का फॉर्मूला

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय (Union Ministry of Power) के द्वारा सोलर से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे Global Warming और कोयले का सीमित भंडार होना है। इस कारण देश स्तर पर दिन के आठ घंटे (सूर्य की रोशनी रहने तक) 10 से 20 प्रतिशत बिजली सस्ती (Cheap Electricity) होगी। रात में थर्मल पावर यानी कोयले से उत्पादन होने वाली बिजली 10 से 20 प्रतिशत महंगी होगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link