राष्ट्रीय केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानिए पात्रता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया? : Naukri


RCFL Recruitment 2023 : राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड , RCFL के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited के द्वारा ग्रेजुएट अपरेंटिस के 157, तकनीशियन अपरेंटिस के 115 और ट्रेड अपरेंटिस के 136 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 24 अक्टूबर 2023 से 07 नवम्बर 2023 तक RCFL Official Website या इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिए गए Direct Link पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

RCFL Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited (RCFL)
Article Name RCFL Recruitment 2023
Article Type Latest Govt Jobs
Post Name Various
Total Vacancy 408 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 24 October 2023
Online Apply Last Date 07 November 2023
Official Website www.rcfltd.com

RCFL Recruitment 2023 Post Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय केमिकल्स व फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा कुल 408 अप्रेंटिस पद को भरने के लिए यह भर्ती निकाली गई है, जो इस प्रकार से हैं-

यह भी पढ़ें : Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2023 : बिहार बाल संरक्षण इकाई में आई नई भर्ती, जाने कितने पदों पर होगी भर्ती और कैसे करना होगा आवेदन?

Apprentice Name No. Of Vacancy
Graduate Apprentice 157
Technician Apprentice 115
Trade Apprentice 136
Total Vacancies 408 Posts

RCFL Recruitment 2023 Educational Qualification

बताते चलें RCFL में अकाउंट एग्जीक्यूटिव के लिए बीकॉम या फिर इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए कोई भी ग्रेजुएट आवेदन कर सकता है। वहीं, अन्य पदों से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी RCFL Official Website पर जाकर चेक कर सकते हैं।

RCFL Recruitment 2023 Age Limit

राष्ट्रीय केमिकल्स व फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा अभ्यर्थी RCFL Official Website पर जाकर चेक कर सकते हैं।

RCFL Recruitment 2023 Selection Process

राष्ट्रीय केमिकल्स व फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में इस भर्ती में Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी.

RCFL Recruitment 2023 Salary

आपको बता दें टेक्निकल अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7000 रुपये महीना, जबकि टेक्निकल डिप्लोमा होल्डर को 8000 रुपये और ग्रेजुएट को 9000 रुपये दिया जाएगा।

RCFL Recruitment 2023 Required Documents

  • Proof of Age. (SSC certificate/Birth Certificate/School leaving certificate).
  • 10th Std / Matriculation only Certificate.
  • Graduation Certificate/Degree or Provisional Degree Certificate.
  • Graduation Mark-sheet.
  • Educational Qualifications (All the Passing Mark sheets & Certificates of all semesters or yearwise).
  • Certificate from University / Institution regarding equivalent percentage of marks in qualifying examination.
  • Caste/Category Certificate (if any).
  • Caste Certificate in case of SC/ST candidates.
  • OBC (NCL) certificate for candidates belonging to OBC (NCL) category.
  • EWS certificate for candidates belonging to EWS category.
  • Candidate should have a PAN Card.
  • Candidate should have an Aadhar Card.
  • Application Fee (online).
  • Latest passport size coloured photograph (max 20KB size).
  • Scanned signature (max 20KB size).
  • Candidate should have a Bank Account & Cheque Book with their names printed. The stipend will be deposited in the same account only.

RCFL Recruitment 2023 Apply Process

  • RCFL Recruitment 2023 के लिए सबसे पहले आप राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
  • होम पेज में जाकर “What’s New” सेक्शन में जाकर “Advertisement for Engagement of Apprentices – 2023-24” पर क्लिक करें। अब आपके सामने “RECRUITMENT” का एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • उसके बाद “Advertisement for Engagement of Apprentices – 2023-24” सेक्शन में जाकर “Download Advertisement” के सामने “Click Here” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अधिसूचना डाउनलोड करके उसे सही से पढ़ें। उसके बाद “Apply Online” के सामने “Click Here” पर क्लिक करें। अब आपके सामने जहां आपको “Position applied for” का चयन करके “Enter” बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल कर आयेगा। Email ID और पद का चयन करके पर्सनल जानकरी भरे, अब एड्रेस संबधित जानकरी दर्ज करके अपनी एजुकेशन डिटेल्स भरे।
  • अपना हालिया Passport Size Photo, मांगे गये सभी दस्तावेज और हस्ताक्षर को अपलोड करें। आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अपने आवेदन की समीक्षा करें और इसे “Submit Form” बटन पर क्लिक करके जमा कर दें। भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें : DRDO RAC Recruitment 2023 : DRDO में निकली भर्ती, ये योग्यता हो तो फटाफट कर दें अप्लाई, 1 लाख + मिलेगी सैलरी

सरांश

RCFL में करियर बनाने की चाहत रखने वाले आप सभी युवाओं व आवेदकों को हमने इस लेख में विस्तार से ना केवल RCFL Recruitment 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिाय की जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे आवेदन कर सके अपना करियर सेट कर सके तथा

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।





















Source link