राष्ट्रीय जांच एजेंसी में इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख + सैलरी, ऐसे करें आवेदन : Naukri


NIA SI Recruitment 2023 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) के तरफ से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector), सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और इंस्पेक्टर (Inspector) के 97 पदों

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर भर्ती का नोटिफिकेशन (NIA SI Recruitment 2023 Official Notification) जारी किया गया हैं जिसमे आप ऑफलाइन के माध्यम से 28 July, 2023 से लेकर 10 September, 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

NIA SI Recruitment 2023- Short Details

Organization Name National Investigation Agency- NIA
Category Central Govt Jobs
Post Name ASISI & Inspector
Total Vacancy 97 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 28 July, 2023
Offline Apply Last Date 10 September, 2023
Official Website www.nia.gov.in

NIA SI Recruitment 2023- Vacancy Details

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- NIA) के तरफ से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector), सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और इंस्पेक्टर (Inspector) के 97 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन

(NIA SI Recruitment 2023 Official Notification) जारी किया गया हैं जिसमे आप ऑफलाइन के माध्यम से 28 July, 2023 से लेकर 10 September, 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post Name No. Of Vacancy
Inspector 33
Sub Inspector 39
Assistant Sub Inspector 25
Total Posts 97

NIA SI Recruitment 2023- Eligibility Criteria

अगर आप भी इस पदों NIA SI Recruitment 2023 पर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफलाइन आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता विभाग के तरफ से निर्धारित कर दी गयी हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के

अनुसार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के पदों पर Offline Apply करने वाले अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास (Graduation Pass) होना अनिवार्य हैं।

NIA SI Recruitment 2023- Age Limit

Post Name Age Limit
Inspector Max 56 Years
Sub Inspector Max 56 Years
Assistant Sub Inspector Max 56 Years

NIA SI Recruitment 2023- Salary

Post Name Salary
Inspector Level-7 in Pay Matrix (pre-revised PB-2 (Rs 9300-34800/-) with Grade Pay Rs 4600/-
Sub Inspector Pay Matrix Level-6 (Rs.35,400/- to 1,12,400/-) (pre-revised PB-2 (Rs 9300-34800/-) with Grade Pay Rs. 4200/)
Assistant Sub Inspector Pay Matrix Level-5 (Rs.29,200/- to 92,300/-) (pre-revised PB2 (Rs 9300-34800/-) with Grade Pay Rs 2800/-)

NIA SI Recruitment 2023- Application Fees

अगर आप भी Assistant Sub Inspector, Sub Inspector and Inspector पर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफलाइन आवेदन करने वाले आवेदक की Application Fees विभाग के तरफ से निर्धारित कर दी गयी हैं

जिसमे किसी भी वर्ग के अभ्यार्थी के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस (Offline Application Fees) निर्धारित नहीं की गयी हैं। इसका मतलब यह हैं की आप बिना कोई आवेदन शुल्क के ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

NIA SI Recruitment 2023- Apply Process

ऑफलाइन के माध्यम से NIA SI Recruitment 2023 पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Offline Application Form को डाउनलोड करना होगा।

डाउनलोड किये गए Offline Application Form का एक प्रिंट आउट निकाल लेना हैं।

● उसके बाद उस Offline Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

● सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेज (Required Documents) को फोटोकॉपी करके एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के साथ लगा दें।

● उसके बाद उस Offline Application Form को नीचे दिए गये पते पर भेज दें।

SP (adm), NIA HQ. Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link