राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, चेक करें वेकेंसी, योग्यता की डिटेल : Naukri


NSCL Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी यानि Government Jobs के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर हैं। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seed Corporation Ltd.) ने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Legal and Vigilance Departments में Junior Officer के पदों तथा Marketing, Electrical Engineering and Civil Engineering Departments में मैनेजमेंट्री के पदों एवं Agriculture, Marketing, Quality Control,

Stenographer & Assistant Stores Departments में ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है। (National Seed Corporation Recruitment 2023 Online Apply).

NSCL Vacancy 2023- Short Details

Organization Name National Seed Corporation Limited
Category Recruitment
Post Name Various
Total Vacancy 89 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 28 August, 2023
Online Apply Last Date 25 September, 2023
Official Website www.indiaseeds.con

NSCL Vacancy 2023- Vacancy Details

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा जारी Notification के अनुसार कुल 89 पदों पर भर्ती की जानी है, इनमें से 27 UR हैं, जबकि शेष SC, ST, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जो इस प्रकार से हैं

Post Name No. Of Vacancy
Junior Officer I (Legal) 04
Junior Officer I (Vigilance) 02
Management Trainee (Marketing) 15
Management Trainee (Electrical Engineer) 01
Management Trainee (Civil Engineering) 01
Trainee (Agriculture) 40
Trainee (Marketing) 06
Trainee (Quality Control) 03
Trainee (Stenographer) 05
Trainee (Agri, Stores) 12
Total 89 Posts

NSCL Vacancy 2023- Eligibility Criteria

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seed Corporation Ltd.) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Junior Officer (Law & Vigilance), Management Trainee and Trainee पदों के लिए उम्मीदवारों को

रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। हालांकि, स्टेनोग्राफर पदों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री उत्तीर्ण होना चाहिए। (NSCL Vacancy 2023 Online Apply).

NSCL Vacancy 2023- Age Limit

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (National Seed Corporation Ltd.) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Junior Officer पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि Trainee पदों के

लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष ही है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए NSCL Vacancy 2023 Notification देखें

NSCL Vacancy 2023- Application Fees

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, SC / ST / दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है

NSCL Vacancy 2023- Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

NSCL Vacancy 2023- Apply Process

● इन NSCL Vacancy 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NSCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

NSCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link