Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare: यदि आपने भी सहारा इंडिया पोर्टल पर रिफंड हेतु अप्लाई किये है और आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है. और अब आप रि – सबमिशन करना चाहते है तो, हम आप सभी को बता दें की, Sahara Refund हेतु रि – सबमिशन की प्रक्रिया को प्रांरभ कर दिया है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
जिसके अंतर्गत वे सभी निवेदक जिनका एप्लीकेशन रिजेक्ट को गया है. वे अब बड़ी ही आसानी से रिजेक्ट हो चुके एप्लीकेशन फॉर्म को पुनः रि – सबमिशनकर करा सकते है. और ऐसे में यदि आप Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare के बारे में जानना चाहते है तो,
आज का हमारा ये लेख आप सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने है. क्योकि आज हम अपने इस लेख में पूरे विस्तार से Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.
यह भी पढ़े: Career Option After B.A
साथ ही साथ लेख में हम आप सभी को ना सिर्फ Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे बल्कि हम आप सभी को आपके रिजेक्ट हो चुके अपने रिफंड एप्लीकेशन को रि – सबमिट करने के लिए Login Details के बारे में भी बतायेंगे। हालांकि आप सभी Sahara Refund हेतु Login Details तैयार रखना अनिवार्य है जिससे आप बड़ी ही आसानी से सहारा पोर्टल में लॉगिन कर सकेंगे।
वहीं हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बताना चाहते है की, हमारे लेख के अन्तिम चरण मे आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक भी प्रोवाइड करेंगे जिससे आप सभी बड़ी ही आसानीपूर्वक Sahara Refund Resubmission Form Bhare सकें।
Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare – एक नजर
Article Name | Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare |
Artical Type | Latest Update |
Sahara Refund Re- Submission Option? | Live and Active |
Re – Submission Available link Active For | Only for Resubmission of Applications with Deficiencies. |
Application Mode | Online |
Full Details | Sahara Refund Resubmission Form Bhare की सम्पूर्ण जानकारी हेतु लेख को अंत एक अवश्य पढ़े। |
Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare?
Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare को समर्पित हम अपने इस लेख मे आप सभी को बता दें कि, सहारा इंडिया के तमाम निवेशकों जो कि, अपने – अपने रिजेक्ट हो चुके सहारा इंडिया एप्लीकेशन फॉर्म को पुनः सबमिट करना चाहते है.
उन सभी के लिए आज का हमारे ये लेख अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से पूरे विस्तृतरूप से Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को ध्यानकत्रित करके इस लेख को पढ़ना होगा.
वहीं हम आप सभी को जानकारी प्रदान करें की, सभी निवेशको को अपना पैसा रिफंड पाने के हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Sahara Refund Resubmission Form भरना होगा. जिसमें आप सभी कोई समस्या ना हो इसलिए हम आप अभी को ऑनलाइन प्रक्रिया को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे.
Phase Wise Amount Refund Programme of Sahara Refund ?
Aggregate Claim Amount | Form | |
Phase -1 | ₹0 से 10,000 तक |
15th Nov 2023 |
Phase -2 | 0 से 19,999 तक |
25th Nov 2023 |
Phase -3 | All Eligible Depositors | Would be Communicated Soon |
Step By Step Online Process of Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare?
यदि आप भी सहारा इंडिया में रि – सबमिशन यानी अपने रिजेक्ट हो चुके एप्लीकेशन फॉर्म को पुनः भरना चाहते है तो, आप सभी को हमारे द्वारा नीचे बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –
- Sahara Refund Re-Submission हेतु आपको इसके आधिकारिक Website के होम – पेज पर जाना होगा.
- होम – पेज पर आने के बाद अब आपको Resubmission Login New का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको क्लिक करना है,
- जिसके बाद इसका लॉगिन पेज खुलकर आपके सामने आ जायेगा.
- जहां पर आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज करना है फिर OTP Verification करके पोर्टल में लॉगिन करना पड़ेगा,
- ततपश्चात इसका Application Form खुलकर सामने आ जायेगा.
- अब आपको इस Application Form को स्टेप बाय स्टेप भरना है,
- जिसके पश्चात मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है. तथा
- अंतिम में आपको सबमिट के विकल्प पर कर सबमिट करना है. जिसके बाद से ही आपको आपके आवेदन की रसीद प्राप्त हो जायेगी, जिसे आपको प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखना है.
- ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आसानीपूर्वक आप अपना सहारा इंडिया का फॉर्म रि – सबमिट कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है.
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Sahara Refund Resubmission Form Kaise Bhare के बारे में बताई गई है. ताकि आप सभी निवेशक रिजेक्ट हो चुके अपने Application Form को दुबारा से भर सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Refund Resubmission Form Kaise Bhare” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.