रिलायंस जियो के हैप्पी बर्थडे पर जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर्स


Jio Anniversary Offer: रिलायंस जियो इस बार अपनी 8वीं सालगिरह मनाने वाला है दरअसल, जियो लॉन्च हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। Reliance Jio इन 8 सालों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में लीडर बन चुका है।

आज जियो के 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं के साथ 49 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। Reliance Jio ने दुनिया का सबसे बड़ा और तेज़ Stand-alone 5G Networks रोलआउट किया है। देश में जितने भी 5G BTS हैं उनमें से जियो के 85% से अधिक हैं।

Ayushman Card Hospital List 2024 : घर बैठे चेक करें आयुष्मान योजना हॉस्पिटल्स की लिस्ट

Jio Anniversary Offer: यूजर्स के लिए एनिवर्सरी ऑफर लॉन्च

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, Reliance Jio अपनी 8वीं सालगिरह (Jio 8th Anniversary) पर अपने यूजर्स के लिए एनिवर्सरी ऑफर लॉन्च किया है‌। आपको बता दें कि,

कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plans) पर ही यूजर्स इस खास ऑफर का लाभ लें सकते हैं। Jio Rs 899 Plan और Jio Rs 999 Plan के तिमाही प्लान और Jio Rs 3599 Plan के वार्षिक प्लान के साथ Jio यूजर्स को ₹700 के लाभ प्राप्त होंगे।

Jio Anniversary Offer

सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा ऑफर का लाभ

हम आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि, वार्षिक प्लान ऑफर का लाभ केवल 5 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा। Jio Anniversary Offer में 28 दिन की वैधता के साथ ₹175 वाले 10 OTT ऐप्स की सदस्यता के साथ 10 GB का डेटा पैक प्राप्त होगा।

इसके साथ ही, यूजर्स को 3 महीने की जोमैटो की गोल्ड सदस्यता भी फ्री दी मिलेगी। इतना ही नहीं ₹2999 से अधिक की खरीदारी पर आपको ₹500 के AJIO वाउचर भी मिलेंगे।

Jio Anniversary Offer: कब तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, Jio Anniversary Offer सीमित समय के लिए ही लांच किया गया है. कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑफर का लाभ आप तभी उठाया जा सकता है। जब आप इस रिचार्ज प्लान को 5-10 सितंबर के बीच लेंगे।



Source link