रिलेशनशिप-प्यार के दम पर बनाई 50 हजार करोड़ की कंपनी : नितिन कामत ने बताया सफलता का राज : Success Story


जीवन में तरक्की के लिए कौन-सी चीजें जरूरी हैं? यह सवाल अगर आप किसी प्रोफेशनल स्पीकर या बिजनेस कोच से पूछेंगे तो वे आपको व्यापार की तमाम बारीकियां समझाने लगेंगा. वही रटी-रटाई बातें कि खूब मेहनत कीजिए, लीक से अलग हटकर सोचिए, बिजनेस-साइंस की पढ़ाई करिए वगैरह-वगैरह.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

लेकिन भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के CEO और को-फाउंडर नितिन कामत तरक्की और अकूत धन-दौलत पाने का एक आसान और खुशनुमा तरीका बताते हैं. जिसे आजमा कर उन्होंने अपनी 50 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी की.

लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप का कमाल, कॉल सेंटर से CEO का सफर

इंस्टाग्राम पर नितिन कामत ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि 20 साल पहले वो और उनकी पत्नी सीमा पाटिल मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करते थे. यहीं नाइट शिफ्ट के दौरान उनकी मुलाकात हुई और यह मुलाकात एक मजबूत रिलेशनशिप में बदल गई. नितिन ने आगे बताया कि, इसी लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप और पार्टनर के सपोर्ट की दम पर उन्होंने करियर में सफलता हासिल की और कॉल सेंटर की नौकरी से 50 हजार करोड़ रुपए की कंपनी का सफर तय किया.

यह भी पढ़ें: E Sanjeevani App

कोई पार्टनर परफेक्ट नहीं, रिश्ते में समझौता जरूरी

नितिन कामत ने अपने रिश्ते का उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी पार्टनर परफेक्ट नहीं होता है. आपसी समझौते से ही रिश्ता मजबूत बनता है. पर कई बार लोग छोटी-छोटी असहमतियों के कारण रिश्ता तोड़ लेते हैं. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप के इस दौर में लोग लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप की अहमियत लोग भूलते जा रहे हैं. पर यह पर्सनल और प्रोफेशनल तरक्की के लिए काफी जरूरी है.

क्यों जरूरी है लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप, जिंदगी पर कैसे करता है असर

नितिन कामत ने अपनी प्रेम कहानी के जरिए तरक्की और प्यार का परिभाषा समझते हुए बताया कि छोटी-मोटी नाराजगी से पार्टनर बदलने की जगह एक ही पार्टनर के साथ थोड़ा-बहुत समझौता करके रहिए. क्योंकि लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में पार्टनर्स एक-दूसरे को और उनकी जरूरतों, ख्वाहिशों को अच्छी तरह समझ पाते हैं. जिसका सकारात्मक असर पर्सनल और प्रोफेशनल तरक्की पर पड़ता है.

जब UPSC टॉपर ने गर्लफ्रेंड को दिया सफलता का श्रेय

बड़े-बुजुर्ग कहा करते थे कि, पढ़ाई और करियर में तरक्की के लिए दिल को संभाले रखो. करियर बनाने के बाद दिल लगाने की सलाह दी जाती थी. लेकिन साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप कोच अपनी स्टडी के दम पर बताते हैं कि हेल्दी रोमांटिक रिलेशनशिप करियर बनाने में आपकी काफी सहायता करता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया साल 2019 में, जब सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने वाले कनिष्‍क कटारिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को दिया. उन्होंने बताया कि पार्टनर के सपोर्ट के बिना उनका इस मुकाम को हासिल करना मुश्किल था.

इन तीन वजहों से करियर के लिए जरूरी है हेल्दी रोमांटिक रिलेशनशिप…

प्यार में पड़े आशिक डर का सामना बेहतर तरीके से करते हैं

साइकोलॉजिकल जर्नल साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट कि माने तो रोमांटिक रिलेशनशिप में रहने वाले लोग कंफर्ट जोन से बाहर निकलने में हिचकते नहीं. क्योंकि उनके साथ पार्टनर का भरोसा होता है. इसी भरोसे, प्यार और सांत्वना के दम पर वो बड़े से बड़ा काम कर जाते हैं.

रोमांटिक रिलेशनशिप से बेहतर होती है क्रिएटिविटी, मिलती हैं सही दिशा

बाकी लोगों के मुकाबले प्यार में पड़ा शख्स ज्यादा क्रिएटिव होगा. अगर उसका रिश्ता मौज-मस्ती से आगे का और संजीदा हुआ तो उसे करियर में भी सही दिशा मिलेगी. रिलेशनशिप कोच डॉ. अंजलि का कहना है कि अगर आप दिल की बात समझने वाले से जब बिजनेस, करियर या पढ़ाई की बात करें मोटिवेशनल स्पीकर की बातों से ज्यादा असरदार साबित होती हैं.

प्यार में कम होता तनाव, प्रेमी चढ़ते सफलता की सीढ़ियां

साइंस डायरेक्ट की रिपोर्ट बताती है कि जब रोमांटिक पार्टनर आसपास हो तो लोगों में डोपामाइन हॉर्मोन रिलीज होता है. जो उन्हें खुश रखता और तनाव से बचाता है. इस तरह वे अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. पार्टनर की मौजूदगी, फिजिकल टच और उसकी बातें सकारात्मक साइकोलॉजिल इफेक्ट पैदा करती है. जिसका असर पार्टनर्स के काम और परफॉर्मेंस पर पड़ता है.

इंडियंस बहुत पहले से जानते हैं लॉन्ग टर्म रिश्ते की अहमियत

नितिन कामत ने करियर के लिए लंबे और मजबूत रिश्ते को जरूरी बताया है. हालांकि हमारे देश में रिश्ते को सात जन्मों का साथ माना जाता है. यही कारण है कि तलाक की दर भारत में दुनिया भर में सबसे कम है. यूरोप-अमेरिका में जहां आधी से अधिक शादियों का अंजाम तलाक होता है. वहीं, भारत में 100 में से एक शादी में ही तलाक तक जाती है. अपने यहां शॉर्ट टर्म रिश्ते का कोई खास कॉन्सेफ्ट रहा ही नहीं. जहां प्यारा और शादी जन्मों के बंधन माने जाते हैं.

रिलेशनशिप कोच की सलाह बताती है कि हेल्दी रोमांटिक रिलेशनशिप करियर को रफ्तार दे सकता है.पर एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि रिश्ता प्यार, सम्मान और सहयोग की बुनियाद पर बना मजबूत और लॉन्ग टर्म वाला होना चाहिए. तभी यह करियर को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करेगा.



Source link