RRB Group D Eligibility Criteria : रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने लेवल-1 के पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की आरआरबी ने अभ्यर्थियों की परेशानी को समझते हुए लेवल-1 के पदों पर बहाली के लिए शैक्षणिक योग्यता ढीली कर दी है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
रेलवे लेवल-1 है क्या…
आपको बताते चलें की लेवल-1 भर्ती, रेलवे ग्रुप डी भर्ती का बदला हुआ नाम है। बताते चलें की जिस भर्ती का नाम पहला ग्रुप डी होता था। अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने उसका नाम बदलकर लेवल-1 कर दिया है।
अब ये अभ्यर्थी भी कर सकते है आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर बहाली के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिस जारी कर शैक्षणिक योग्यता ढीली कर दी है।
जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, लेवल-1 पदों पर बहाली के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या एनएसी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आसान भाषा में आपको बता दें की लेवल-1 के पदों पर भर्ती के लिए अब 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अब किसी भी 10वीं पास अभ्यर्थी को आईटीआई आदि का सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं होगा।
पहले क्या था नियम?
आपको बता दें की इससे पहले, टेक्निकल डिपार्टमेंट के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होने के साथ-साथ एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य था।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इसको लेकर 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को पत्र भेजा है। जारी पत्र में कहा गया कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को दरकिनार करते हुए यह फैसला लिया गया हैं।
ऑफिशियल लेटर में क्या कहा गया?
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ऑफिशियल लेटर में बताया गया हैं की, “आरआरबी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों में भविष्य में होने वाली सभी खुले बाजार भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनएसी होना जरूरी हैं।”
लेवल-1 के 32000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल-1 के 32000 पदों पर बहाली के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी. जो 22 फरवरी 2025 तक चलेगी।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की इंडियन रेलवे भर्ती में लेवल-1 के पदों में विभिन्न विभागों के असिस्टेंच, पॉइंट्समैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं।