रेलवे में लोको पायलट सहित 1016 पदों पर निकली बंपर बहाली, आज से आवेदन शुरू… : Naukri


RRC SECR Recruitment 2023 : भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। South East Central Railway- SECR के रेलवे भर्ती सेल ने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

1000 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से Online Application Form आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में Last Date के पहले

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होंगे कल यानि 22 July, 2023 से और Online Application Form भरने की लास्ट डेट है 21 August, 2023.

आपको बता दें ये भर्तियां समान्य विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (General Departmental Competitive Examination- GDCE कोटा के तहत भरी जाएंगी. नोटिस 18 July, 2023 के दिन रिलीज हुआ था.

RRC SECR Recruitment 2023 Full Details

Organization Name SECR – Railway Recruitment Cell, Bilaspur
Category Recruitment
Post Name Assistant Loco Pilot, Technician & Junior Engineer
Total Vacancy 1016 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 22 July, 2023
Online Apply Last Date 21 August, 2023
Official Website secr.indianrailways.gov.in

RRC SECR Recruitment 2023 Vacancy Details

बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1016 पद भरे जाएंगे. इनके लिए Regular और पात्र Employee आवेदन कर सकते हैं. केवल RPF और RPSF वाले ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं. इन वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है-

Post Name No. Of Vacancy
Assistant Loco Pilot 820
Technician 132
Junior Engineer 64
Total Posts 1016

RRC SECR Recruitment 2023 Eligibility Criteria

इन RRC SECR Recruitment 2023 की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में Diploma भी होना चाहिए।

जहां तक Age Limit की बात है तो इन RRC SECR Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों (Government Rules) के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

RRC SECR Recruitment 2023 Selection Process

Railway Recruitment Cell- RRC, South East Central Railway- SECR के इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा (Written Exam) के माध्यम से होगा. इसके लिए Computer Based Test- CBT का

आयोजन किया जाएगा. परीक्षा तारीखें कुछ समय में जारी होंगी. अपडेट के लिए South East Central Railway- SECR की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें। (RRC SECR Recruitment 2023 Online Apply).

RRC SECR Recruitment 2023 Salary

इन पदों के लिए जहां तक सैलरी की बात है तो Assistant Loco Pilot और Technician पद के लिए सैलरी लेवल 2 के मुताबिक है और Junior Engineer पद के लिए सैलरी लेवल 6 के मुताबिक है।

RRC SECR Recruitment 2023 Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

RRC SECR Recruitment 2023 Apply Process

● इन RRC SECR Recruitment 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RRC SECR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

RRC SECR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link