लैब टेक्निशियन सहित कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ये डिग्री वाले करें आवेदन : Naukri


BECIL Recruitment 2023 : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने तमाम पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं, इच्छुक हों तो डिटेल पढ़ें और ऑनलाइन अप्लाई कर दें.

BECIL Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, इन पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको BECIL Official Website पर जाना होगा, जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

BECIL Recruitment 2023 Short Details

Organization Name Broadcast Engineering Consultants India Limited
Category Government Jobs
Post Name Various
Total Vacancy 129 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 04 October 2023
Online Apply Last Date 19 October 2023
Salary ₹17000-75000/-
Job Location Across India
Official Website www.becil.com

BECIL Recruitment 2023 Vacancy Details

BECIL Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, इस बेसिल भर्ती 2023 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 129 पद भरे जाएंगे. बीईसीआईएल ने ये भर्तियां ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, गोआ के लिए निकाली हैं।

Post Name No. Of Vacancy
Medical Officer 12
Staff Nurse 20
Lab Technician 01
Ward Attendant 16
Radiology Technician 01
Pharmacist 01
Dresser 01
Panchakarma Technician 10
OT Assistant 01
Gardner 02
MTS 20
Driver 01
Post Name No. Of Vacancy
Yoga Therapist 01
Physiotherapist 01
Data Entry Operator 10
IT Assistant 02
Panchakarma Attendant 10
Lab Attendant 10
Bio Medical
Engineer
01
Public Relation Officer (PRO) 01
Personal Secretary To Dean 01
Assistant Library
Officer
02
Museum Keeper 02
Optometrist 02
Total 129 Posts

BECIL Recruitment 2023 Eligibility Criteria

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए BECIL Official Website पर दिया ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.

BECIL Recruitment 2023 Application Fees

बताते चलें इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भी पद और कैंडिडेट की कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग है. जैसे जनरल कैटेगरी के लिए 885 रुपये शुल्क है और किसी अतिरिक्त पद के लिए अप्लाई करते हैं तो 590 रुपये और देने होंगे.

BECIL Recruitment 2023 Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

BECIL Recruitment 2023 Apply Process

● इन BECIL Recruitment 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BECIL Official Website पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

BECIL Official Website पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link