लॉ और एमएड प्रवेश परीक्षा आज, पढ़ ले ये जरूरी गाइडलाइन


BRABU LAW MEd Entrance Exam 2024 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur में तीन व पांच वर्षीय लॉ की प्रवेश परीक्षा आज 20 अक्टूबर दिन रविवार को होगी।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की जारी शेड्यूल के अनुसार, BRABU LAW Entrance Exam 2024 के साथ BRABU MEd Entrance Exam 2024 की भी आज रविवार को आयोजित होगी।

लॉ प्रवेश परीक्षा में 1784 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि एमएड प्रवेश परीक्षा में 493 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लॉ एंट्रेंस एग्जाम आरडीएस कॉलेज और आरबीबीएम कॉलेज होगी. व एमएड एंट्रेंस एग्जाम विवि परीक्षा हॉल में होगी.

OMR शीट पर होगी लॉ और एमएड प्रवेश परीक्षा

लॉ और एमएड प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएंगी। लॉ में सबजेक्टिव सवाल भी पूछे जाएंगे। लॉ में 80 व एमएड की प्रवेश परीक्षा में 120 सवाल आएंगे। लॉ की प्रवेश परीक्षा में सवाल छह भागों में आएंगे।

इसमें जीके से 20, एनालिटिकल से 20, लीगल से 20 व इंग्लिश से 15 सवाल होंगे। लॉ प्रवेश परीक्षा में पांच सवाल सबजेक्टिव भी होंगे। एमएड प्रवेश परीक्षा में भी बीएड और टीचिंग के अलावा जीके से भी सवाल पूछे जाएंगे।

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी लॉ और एमएड प्रवेश परीक्षा

लॉ और एमएड प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से शुरू होगी, जो दोपहर एक बजे तक चलेगी। वहीं इसका रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है। लॉ में इस बार 13 कॉलेजों तो एमएड में तीन कॉलेजों में एडमिशन लिया जाएगा।

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुबालाल पासवान ने लॉ और एमएड की प्रवेश परीक्षा का शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शनिवार को सभी केंद्रों का निरीक्षण किया।

निष्कर्ष

बिहार यूनिवर्सिटी में तीन व पांच वर्षीय लॉ की प्रवेश परीक्षा और एमएड प्रवेश परीक्षा आज 20 अक्टूबर दिन रविवार को होगी। यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगी। वहीं इसका रिजल्ट जल्द आने की संभावना है।

BRABU Part 3 Copy Check Date 2021-24 : इस दिन से शुरू होगी स्नातक पार्ट 3 परीक्षा की कॉपियों की जांच, रिजल्ट डेट जारी

BRABU Part 3 Special Practical Exam Date 2021-24 : स्नातक पार्ट 3 स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षा देने का आखिरी मौका

Bihar Integrated BEd Counciling Schedule 2024 : इस दिन से होगा बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउसलिंग



Source link