BRABU LAW Entrance Exam Syllabus 2024 Download : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा BRABU LAW Entrance Exam 2024 अगले महीने यानी सितंबर में आयोजित की जाएंगी। बीआरएबीयू लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 में छात्रों से 80 सवाल पूछे जायेंगे।
BRABU LAW Entrance Exam 2024 : 1609 छात्रों ने किया है आवेदन
बीआरएबीयू लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए 1609 छात्रों ने बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन किया है। पांच वर्षीय और तीन वर्षीय लॉ में नामांकन के लिए लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही हैं।
BRABU Four Year BEd Copy Recheck 2024 : चार वर्षीय बीएड में इन छात्रों की दोबारा होगी कॉपी जांच
बीआरएबीयू के पांच कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई होती है। इसमें एसकेजे लॉ कॉलेज, आरपीएम लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर, एमएस लॉ कॉलेज मोतिहारी, उमेश मिश्रा प्रोफेशनल कॉलेज, इंद्रा देवी रणजीत कुमार प्रोफेशनल कॉलेज शामिल हैं।
BRABU LAW Entrance Exam Syllabus 2024 Download : बीआरएबीयू लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 का सिलेबस जारी
बीआर बिहार यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर BRABU LAW Entrance Exam Syllabus 2024 जारी कर दिया है। बीआरएबीयू लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 में सवालों को A से E तक पांच भागों में बांटा गया है।
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बीआर बिहार यूनिवर्सिटी लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 में सामान्य ज्ञान, मेंटल एबीलिटी, करंट अफेयर्स और एप्टीट्यूट टेस्ट से सवाल पूछे जायेंगे। A, B, C, D भाग से 75 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे।
पार्ट E से छात्रों से पांच सबजेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे। पार्ट D को छोड़कर सभी सवाल हिन्दी और अंग्रेजी में होंगे। Bihar University Law Entrance Exam 2024 100 नंबर की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय लॉ प्रवेश परीक्षा 2024 में पार्ट वन में GK और GS से 20 नंबर के 20 सवाल रहेंगे। पार्ट B में एनालिटिकी एबीलिटिस से 20 नंबर के 20 सवाल छात्रों से पूछे जायेंगे।
पार्ट C में लीगल एप्टीट्यूट और लीगल अवेयरनेस से 20 नंबर के 20 सवाल रहेंगे। पार्ट D में इंगलिश लैंगवेज कांप्रिहेंशन के 15 सवाल 15 नंबर के रहेंगे। पार्ट E में सबजेक्टिव के पांच सवाल 25 नंबर के रहेंगे।
BRABU LAW Entrance Exam Admit Card 2024 Release Date : इसी हफ्ते जारी होगा एडमिट कार्ड
बताते चलें की यह परीक्षा दो घंटे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र बीआरएबीयू परीक्षा हॉल को बनाया जा सकता है। परीक्षा के लिए इसी हफ्ते छात्रों का BRABU LAW Entrance Exam Admit Card 2024 जारी कर दिया जायेगा।
BRABU LAW Merit List Release Date 2024 : मेधा लिस्ट के आधार पर जारी होगी रैंकिंग
बता दें Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University LAW Entrance Exam 2024 संपन्न हो जाने के बाद जारी BRABU LAW Result 2024 में छात्रों की रैंकिंग मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी की जायेगी।
तीन वर्षीय और पांच वर्षीय लॉ के लिए छात्रों की अलग अलग BRABU LAW Ranking List 2024 जारी की जायेगी। अगर दो छात्रों के नंबर में टाई होता है तो पार्ट C में आये अंकों के आधार पर रैंकिंग तय की जायेगी।
BRABU MBA Admission 2024-26 : MBA कोर्स में नामांकन प्रकिया जल्द, इस दिन होगा विभाग का उद्घाटन
BRABU LAW Entrance Exam Result Release Date 2024 : कब जारी होगा रिजल्ट?
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा लॉ परीक्षा का BRABU LAW Entrance Exam Result 2024 सितंबर में ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जहां से छात्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.