लोकसभा सचिवालय में इन पदों पर निकली भर्ती, जाने क्या है पात्रता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया? : Naukri


Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 : लोकसभा सचिवालय के अंतर्गत विभिन्न राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सलाहकार दुभाषियों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 30 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 – Overview

Organization Name Lok Sabha Secretariat
Article Name Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023
Article Type Central Govt Jobs
Post Name Consultant Interpreters for Regional Language(s) Posts
Total Vacancy 41 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 30 October 2023
Offline Apply Last Date 10 November 2023
Application Fees ₹00/-
Selection Process ● Oration Test
● Simultaneous Interpretation Test
Salary ₹25,000/- Per Month
Official Website sansad.in

Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 Post Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, लोक सभा सचिवालय भर्ती 2023 के लिए कुल 41 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार से है-

Language Name No. Of Vacancy
Assamese 01
Bengali 02
Bodo 01
GUJARATI 05
Kannada 04
Kashmiri 04
Konkani 05
Maithili 02
Manipuri 01
Nepali 04
Odia 01
Santhali 04
Sindhi 01
Tamil 02
Telugu 04
Total 41 Posts

Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 Eligibility Criteria

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, लोक सभा सचिवालय भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें : Bihar Agriculture University Recruitment 2023 : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में निकली नई भर्ती, जाने क्या है आवेदन की लास्ट डेट तथा आवेदन प्रक्रिया?

Post Name Education Qualification Age Limit
Consultant Interpreters for Regional Language(s) Posts Regional language(s) concerned as recognized in the Constitution of India as a compulsory/elective subject at the Matriculation (Class X) or equivalent or higher level;
Or
Diploma in the regional language(s) concerned from a recognized university/institution;
Or
Regional language(s) concerned as the mother tongue
Minimum age 22 years and maximum age 70 years

Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 Apply Process

  • लोकसभा सचिवालय भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सबसे पहले लोक सभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • लोक सभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको नीचे जाकर “Recruitment” पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको “Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 Official Notification डाउनलोड करके सही से पढ़ें।
  • इसके बाद प्राप्त आवेदन फॉर्म को A4 साइज़ के पेज में प्रिंट आउट निकालकर उसे साफ़ और स्पष्ट अक्षरों से भरकर साथ में मांगे गये सभी आवश्यक कागजातों को संलग्न करके लिफ़ाफे में डाल कर नीचे दिए गये पत्ते पर भेज दें।
  • आवेदन के लिफाफे पर “अधीनस्थ संवर्ग में विभिन्न के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन” एवं श्रेणी (Disabled/Hearing Handicapped/SC/ST/OBC/Unreserved/Ex-Servicemen) अवश्य लिखें।
  • सभी वांछित सूचना व स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रुप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म पंजीकृत डाक द्धारा “RECRUITMENT BRANCH, ROOM NO. 521, LOK SABHA SECRETARIAT, PARLIAMENT HOUSE ANNEXE, NEW DELHI – 110001.” के पते पर

दिनांक 10 नवंबर 2023 के शाम 6 बजे से पहले Registered or Speed ​​Post के माध्यम से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा। पूर्ण जानकारी के बिना, बिना स्व-सत्यापित फोटो के या वांछित प्रमाणपत्रों की प्रतियों के बिना या स्व-सत्यापन के बिना प्रमाण-पत्रों की प्रतियां संलग्न करने वाले आवेदनों को बिना किसी नोटिस या सूचना के सीधे खारिज कर दिया जाएगा।

यह ही पढ़ें : CISF HC Sports Quota Recruitment 2023 : 12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर बहाली! 81 हजार सैलरी, आवेदन शुरू

सरांश

हमारे वे सभी युवा जो कि, लोकसभा सचिवालय में Sarkari Naukri पाना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि,

आप इस भर्ती मे बिना किसी समस्या के भारी मात्रा मे आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकें तथा लेख के अन्तिम चऱण मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link