Vande Bharat Train : भारत में अधिकांश लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। ये एक ऐसा मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन बन गया है जिससे ज्यादातर लोग यात्रा करते हैं। अब भारत के कोने-कोने तक रेल की पटरियां पहुंच चुकी है। ऐसे में लोगों को ट्रेन से यात्रा करना सबसे सुविधाजनक और किफायती लगती है। भारतीय रेल भी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर आधुनिक तकनीक से लैस ट्रेनों की शुरुआत करती रहती है। ऐसी ही हाल ही में एक ट्रेन शुरू की गई जिसका नाम है Vande Bharat।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
लोगों को कम समय में उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए Vande Bharat शुरू की गई है। इसके जरिये लोग आसानी और सुविधा के साथ अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। लेकिन भारतीय अपनी कुछ पुरानी आदतों के कारण ट्रेन की टिकट होने के बाद भी, स्टेशन पर पहुंचने और ऑंख के सामने सामने खड़ी ट्रेन के बावजूद अपनी ट्रेन को मिस कर देते हैं। आज हम आप सभी को बताएंगे कि आखिर ऐसी कौन सी गलती कर बैठते हैं ये यात्री?
अवेयरनेस के लिए शेयर किया वीडियो
लोगों को अवेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। इसे वीडियो को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक रेल यात्री के आंखों के सामने उसकी ट्रेन छूट गई। उस शख्स के पास वंदे भारत की टिकट थी। लेकिन कई यात्रियों की ट्रेन में सामान रखकर बाहर टहलने की आदत होती हैं। इस शख्स ने भी ऐसा ही किया। लेकिन वो भूल गया कि Vande Bharat के दरवाजे ऑटोमैटिक होते हैं।
यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक
आप ना करें ऐसी गलती
हम आप सभी को बता दे कि, इस शख्स के पास टिकट होने के बाद भी अपनी ट्रेन को जाते हुए देखने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। दरअसल, बाकी की ट्रेनों में तो लोग चलती गाड़ी पर दौड़कर चढ़ जाते हैं। लेकिन तेजस और वंदे भारत जैसी ट्रेनों के दरवाजे पूरी तरह ऑटोमैटिक होते है। ऐसे में अगर यात्री समय से अंदर नहीं गए तो ट्रेन छूट ही जाएगी।
अब आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको सबसे पहले स्टेशन मास्टर के पास जाकर अपनी टिकट दिखानी है। वो दूसरी ट्रेन में आपकी यात्रा का ऑप्शन बताकर मंजिल तक पहुंचने में आपकी सहायता करेंगे।