वर्ल्ड कप में स्टोक्स नहीं इंग्लैंड का यह खिलाड़ी साबित होगा खतरनाक, 21 पारियों में जड़ चुका 5 शतक : Sports


England vs New Zealand, 4th ODI: हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता दे की, इस समय Lords के मैदान पर England और Newzealand के बीच 4 मैचों की ODI Series का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इस मैच में England के बाएं हाथ के ओपनिंग डेविड मलान ने 114 गेंदों में 127 रनों की शानदार पारी खेली है। जबसे मलान ने ODI Format में वापस लौटे है उसके बाद से अब तक उनका 50 Over Format में शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है।

21 ODI पारियों में बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान ने अब तक 61.53 के औसत से 1088 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके 5 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. मलान इसी के साथ इंग्लैंड के लिए

सबसे तेजी से ODI Format में हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डेविड मलान इससे पहले T20 International में भी इंग्लैंड के लिए हजार रन बनाने बाले सबसे तेज खिलाड़ी थे जो उन्होंने 24 पारियों में पूरा किया था।

हम आप सभी को बता दे कि, इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने Toss जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का निर्माण किया था। इसके बाद लागातार विकेट गिरने के बावजूद मलान ने

एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति को बरकरार बनाएं रखा। मलान की पारी के कारण से ही इंग्लैंड की टीम इस मैच में 50 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 311 के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही।

वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं मलान

हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता दे की, भारत में होने वाले ODI World Cup के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान पहले ही कर दिया था। इस टीम में डेविड मलान का भी नाम शामिल है। उनके फॉर्म को देखते हुए वह भारतीय पिचों पर विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इंग्लैंड की टीम World Cup में अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अक्तूबर को खेलेगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link