विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, DRDO में इंटर्नशिप करने का मौका : Education


NCERT NTSE 2023 : यदि आप भी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होने के लिए बेसब्री इंतेजार कर रहे तो, आप सभी का इंतेजार खत्म हुआ क्योकि इसके लिए Online Registration शुरू कर दिया गया है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दें कि, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के पश्चात अब स्कूल के विद्यार्थियों को विज्ञान प्रतिभा परीक्षा खोज में समलित होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

और यहां तक कि इसके लिए Online Registration शुरू कर दिया है, और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में विस्तार से NCERT NTSE 2023 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

यदि आप सभी छात्र विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो, आप सभी को 30 September तक Apply कर सकते हैं. बता दें कि, NCERT, National Science Museum और

विज्ञान भारती इसका आयोजन संयुक्त रूप से सुनिश्चित करते है. वहीं सबसे खास बात ये है की इस विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में निजी व सरकारी स्कूल के विद्यार्थी समलित हो सकते हैं.

90 मिनट की होगी परीक्षा

हम आप सभी बता दें कि, परीक्षा 3 चरण में ली जाएगी। पहला चरण का परीक्षा 29 और 30 October को Online रहेगी. विद्यार्थि अपने ही विद्यालय में परीक्षा सुबह दस से संध्या 6 बजे तक देने होंगे। 90 मिनट की इम्तिहान को छात्र अपनी सुविधा के मुताबिक दें सकते हैं.

State Co-Ordinator( बिहार विज्ञान मंथन) श्री Pramod kumar ने कहा है कि विद्यालय के छात्रों के लिए यह शानदार अवसर है. ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आवेदन करना बेहतर रहेगा. विज्ञान के दुनिया में विद्यालय के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का यह सुनहरा अवसर है.

डीआरडीओ में इंटर्नशिप करने का मिलेगा मौका

बता दें कि, इम्तिहान में राष्ट्रीय चरण पर चयनित छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. छात्रों को देश के राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं और DRDO जैसे अनुसंधान संस्थानों में 3 हफ्तों का इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान है. इसके अलावा राष्ट्रीय विजेताओं को एक साल हेतु दो-दो हजार रुपये छात्रवृति के तौर पर Provide किया जाएंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link