Competitive Exams In India: ऐसे युवा जो कि, 10वीं, 12वीं के बाद या स्नातक पास करने बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहते है उनकी इससी चाहत को पूरा करने के लिए हम, आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी युवाओं को विस्तार से Competitive Exams In India के बारे में जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
आप सभी युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित अपने इस लेख में हम, आप सभी को Competitive Exams In India से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के साथ ही अलग – अलग क्षेत्रो मे सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए पास की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के बारे मे बतायेगें ताकि आप इन भर्ती परीक्षाओं को पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना पूरा कर सकें तथा अपना करियर बना सकें.
Competitive Exams In India : Overview
Article Name | Competitive Exams In India |
Article Type | New Jobs |
Type of Exam | Competitive Exams |
विस्तार में जानकारी | कृपया लेख को पूरा पढ़ें. |
यह भी पढ़ें: English Sikhne Ka Aasan Tarika Kya Hai
Competitive Exams In India?
ऐसे विद्यार्थियों जो कि, सरकारी नौकरी के साथ ही विदेश मे पढ़ाई करना चाहते है उन्हें हम, अपने इस लेख की सहायता से पूरे विस्तार के साथ Competitive Exams In India को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे में बताएंगे. इसके तहत हम, आप सभी को सरकारी नौकरी के साथ विदेश में पढ़ाई करने के लिए बेस्ट परीक्षाओं के बारे में भी बतायेगे जिन्हें पास करके आप सभी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. बल्कि विदेश जाकर करियर बनाने के अपने सपने को भी पूरा कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –
चाहिए एक से बढ़कर एक प्रोफेशनल कॉलेज मे एडमिशन तो ये परीक्षायें करनी होगीं पास –
जीमैट (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) |
गेट परीक्षा (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) |
TOEFL (टेस्ट ऑफ इंग्लिश ऐज़ अ फॉरेन लैंग्वेज) |
नेट (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) |
ग्रे (ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन) |
सैट (स्कॉलस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट) और |
कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) आदि. |
पाना चाहते है लाखों की सैलरी तो पास करें UPSC की ये परीक्षायें
सिविल सर्विस परीक्षा |
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम |
नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जाम |
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम |
इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम और |
इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस एग्जाम |
SSC की ये परीक्षा पास प्राप्त करें सरकारी नौकरी
असिस्टेंट्स ग्रेड एग्जाम |
क्लर्क्स ग्रेड एग्जाम |
कंबाइंड मैट्रिक प्रीलिमिनरी एग्जाम |
स्टेनोग्राफर के लिए परीक्षा (ग्रेड सी, डी) |
डिवीजनल अकाउंटेंट्स परीक्षा |
रक्षा क्षेत्र में पाना चाहते है सरकारी नौकरी तो इन परीक्षाओं को करें पास
IAF एयरमैन परीक्षा |
इंडियन नेवी आर्टिफीसर अप्रेंटिस एग्जाम |
इंडियन आर्मी सोल्जर्स जनरल ड्यूटी एग्जाम |
इंडियन नेवी सेलर्स मैट्रिक एंट्री रिक्रूटमेंट एग्जाम |
इंडियन आर्मी सोल्जर टेक्निकल एग्जाम |
कर्मचारी चयन आयोग मे पाना चाहते है सरकारी नौकरी तो पास करें ये परीक्षायें
- अकाउंटेंट्स एंड ऑडिटर्स रिक्रूटमेंट एग्जाम
- कंबाइंड ग्रेजुएट प्रीलिमिनरी एग्जाम
- डिवीजनल अकाउंटेंट्स /ऑडिटर्स/ यूडीसी परीक्षा
- सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन एसआई एग्जाम
- स्टेनोग्राफर्स ग्रेड सी परीक्षा
- असिस्टेंट्स ग्रेड एग्जाम
- क्लर्क ग्रेड परीक्षा
- कंबाइंड मैट्रिक प्रीलिमिनरी परीक्षा और
- इनकम टैक्स/ एक्साइज इंस्पेक्टर आदि भर्तियों के लिए परीक्षा आदि।
भारतीय जीवन बीमा निगम मे सरकारी नौकरी पाने हेतु पास करें ये परीक्षायें
- जीआईसी ऑफिसर्स एग्जाम
- जीआईसी असिस्टेंट्स एग्जाम
- एलआईसी ऑफिसर्स एग्जाम और
- एलआईसी विकास अधिकारी परीक्षा आदि.
बैकिंग जॉब करके बैंकर बनने के लिए पास करें ये भर्ती परीक्षायें
पीओ परीक्षा |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ परीक्षा |
रिजर्व बैंक ऑफिसर्स ग्रेड ए/बी परीक्षा |
बैंक क्लर्क परीक्षा |
अन्त, बताएं गए सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आप सभी को विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ बेहतरीन भर्ती परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी है जिन्हें पास करके आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़ें: LIC Agent Kaise Bane
सारांश
हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी युवाओं और विद्यार्थियों को Competitive Exams In India से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी है. ताकि आप आसानी से ना केवल सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें इसके साथ ही विदेश जाकर नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.