वैष्णो देवी जाने की कर लें तैयारी, 33 प्रत‍िशत छूट के साथ म‍िल रहा बेहद सस्ता टूर पैकेज : Tour


IRCTC Vaishno Devi Tour Package: आप सभी तो जानते ही हैं कि, वैष्णो देवी मंदिर भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है कहा जाता है कि, माता सती का मस्तिष्क इसी स्थान पर गिरा था. यह मंदिर जम्मू के त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा के साथ अपनी गुहार लगाने यहां आते हैं। हम आप सभी को बता दें कि, मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां पहुंचने के लिए आपको कटरा से लगभग 13 किमी दूर ट्रेकिंग करनी पड़ती है.

अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ भारत के उत्तरी भाग के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC सभी श्रद्धालुओं के लिए New Tour Package पेश किया गया है. यह Tour Package 10 रातों और 11 दिनों के लिए है।

और यह 11 अगस्त 2023 से शुरू होगा. हम आप सभी को बता दें कि, IRCTC Tour Package में आप माता वैष्णो देवी के भव्य दर्शन के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या के भी दर्शन कराए जाएंगे।

आप सभी को बता दे कि, आप इन सभी शहरों में प्राचीन मंदिरों, महलों और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे और उनके बारे में जानेंगे। आपको इन शहरों के लोगों के साथ मिलेंने का भी मौका दिया जाएगा और जिससे आप उनके संस्कृति और रहन-सहन के बारे में भी जान पाएंगे।

IRCTC Tour Package में आप उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। IRCTC Tour Package आपको भारत के इतिहास, संस्कृति और धर्म को एक नए दृष्टिकोण से देखने का मौका देगा। अगर आप इस Tour Package से जुड़ी अध‍िक जानकारी चाहते हैं तो IRCTC की Website से जानकारी ले सकते हैं।

11 द‍िन चलेगी यात्रा

हम आप सभी को बता दें कि, गया रेलवे स्टेशन (Railway Station) के IRCTC की Executive Yourism मधुंवती राय चौधरी ने बताया कि, भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन (Bharat Gaurav Tourism Train) 11 अगस्त 2023 से शुरू होकर 21 अगस्त 2023 तक चलेगी

भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन (Bharat Gaurav Tourism Train) कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कोलकाता, मेचेदा, खडगपुर, झारग्राम, टाटानगर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी

क‍ितना होगा किराया

किराए की बात की जाए तो यह आप सभी के बजट में ही होगा। क्योंकि IRCTC आप सभी के लिए सस्ता Tour Package लेकर आया है। भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन में सफर करने के लिए Economy Class में 17,700 रुपये प्रति व्यक्ति और Standard Class के ल‍िए 27,400 रुपये प्रति व्यक्ति. Comfort Class के ल‍िए क‍िराया 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति के ह‍िसाब से होगा।

हम आप सभी को बता दें कि, यह ट्रेन एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश योजना के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. IRCTC भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन (Rail Tourism) को बढ़ावा देने के लिए 33 प्रतिशत रियायत दे रहा है

सुविधाएं

हम आप सभी को बता दें कि, IRCTC Tour Package में आप सभी को यात्रा सुविधाएं जैसे भोजन, यात्रा बीमा, Tour Manager की उपस्थिति, ठहरने की सुविधा आप सभी को दी जाएगी। आप IRCTC की Website

www.irctctourism.com से Ticket Book करा सकते हैं। इस दौरान आपको अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप 8595904082 या 8595904077 Number Dial करके Ticket Book करा सकते हैं। रेलवे ट्रेन के निकलने से एक हफ्ते पहले Seating Arrangement को कंफर्म कर द‍िया जाएगा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link