वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हुई मंहगी, देखें कोर्स व सेमेस्टर वाइज फीस लिस्ट


BRABU Vocational Course Fee 2025 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- Muzaffarpur) से वोकेशनल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

बीसीए से एमसीए तक की कोर्स फीस बढ़ी : BRABU Vocational Course Fee 2025

दरअसल, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर वोकेशनल कोर्सेज के बीसीए से एमसीए तक की फीस बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें…

इंप्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल की बैठक में लिया गया फैसला : BRABU Vocational Course Fee 2025

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की यह फैसला शनिवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई इंप्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल की बैठक में लिया गया है।

आपको बताते चलें की इंप्लीमेंट एंड मॉनिटरिंग सेल की बैठक में मिथिला पेंटिंग सहित कई अन्य कोर्स को खोलने पर मुहर भी लगाई गई है।

Course Name Semester Old Fees New Fees
BCA 1st ₹12,500/- ₹15,000/-
BBA 1st ₹12,500/- ₹15,000/-
BBA 2nd To 6th ₹6,500/- ₹7,500/-
BCA 2nd To 6th ₹6,500/- ₹7,500/-
IMB ₹14,000/- ₹15,000/-
CND ₹10,000/- ₹15,000/-
MCA 1st ₹21,000/- ₹25,000/-
MCA 2nd To Last ₹14,000/- ₹15,000/-
BLIS ₹13,000/- ₹20,000/-
Yoga ₹10,000/- ₹15,000/-
Clinical Psychology ₹10,000// ₹12,000/-



Source link