वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट : BRABU


BRABU Vocational Exam 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) ने अगले महीने होने वाली BRABU Vocational Exam 2023 को लेकर विलंब शुल्क (Let Fine) के साथ Online Exam Form भरने

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

की तिथि जारी की है। डेढ़ दर्जन वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अबतक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे 31 July, 2023 तक ₹700 विलंब शुल्क (Let Fine) के साथ Online Exam Form भर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया

BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने इसको लेकर सभी संबंधित कोर्स के निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया है कि TDC Vocational Part One – 2022-25 के IFAF, Biotech, Industrial Chemistry,

IMB, BMC and TLC Courses, TDC Vocational – Second Year Session 2021-24 और TDC Part Third Vocational Third Year Session 2020-23 के इन्हीं कोर्स से जुड़े विद्यार्थी फार्म भरेंगे। BBA, BCA द्वितीय सेमेस्टर

सत्र 2022 – 25, BLIS 2022-23, PGDYS II Semester Session 2022-23, HJMC II Semester Session 2022 – 23, MCA II Semester 2022-25, 4th semester 2021-24 और 06th Semester सत्र 2020- 23,

MBA II Semester Session 2022-24 और 04th Semester 2021-23, MSc Fish and Fisheries Previous Session 2022-24 और फाइनल सत्र 2021-23 के साथ ही Fashion Designing First Year 2022-25, 2nd Year 2021-24 और 3rd Year Session 2020-23 के विद्यार्थी Online Exam Form भर सकेंगे।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link