Jeetu Bhaiya Birthday: आज के हमारे जीतू भैया को कौन नही जानता. यहां तक की कोटा फैक्ट्री’, ‘पंचायत’ से लेकर ‘पिक्चर्स’ समेत कई सुपरहिट Web Series में नजर आए जीतू भैया OTT के Superstar बन चुके है. बता दें कि, जीतू भैया इतने छाह गये है कि Social Media पर रातों ही रात तेजी से देखते ही देखते Famous हो गये.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
और हमारे जीतू भैया यानी जितेंद्र कुमार के Birthday पर हम हम आप सभी के लिए उनकी Most Popular Web Series List लेकर आये है, जो यकीनन आप सभी को बहुत पसंद आएगी. वहीं इन 5 Web Series को आप सभी बिल्कुल Free में देख भी सकते हैं.
हम आप सभी को यह जानकारी दें की, वर्ष 2019 में आई ‘कोटा फैक्ट्री’ से जीतू भैया को उनका अपना पहचान मिला. वैसे इनका Real Name जितेंद्र कुमार हैं परन्तु इनके सभी Fans को इनको जीतू भैया नाम से जानते है.
बता दें कि, TVF की कई Web Series से उन्होंने अपना Career बनाया। उनका अंदाज और सादगी भारी अभिनय से Fans हमेशा से ही प्रभावित रहे हैं. वहीं हमारे जीतू भैया अभज 32 वर्ष के हो चुके है और 1 September को उनका जन्मदिन मनाया गया था.
हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, जीतू भैया को ITI के अंतर्गत अभिनय में दिलचस्पी जागी. वह उस वक्त खूब Play किया करते थे. तभी उनकी मुलाकात एक दिन TVF के Executive Creative Director Biswapati Sarkar जी से हुई. उन्होंने जल्दी से जीतू भैया को TVF Join करने का Offer दें दिया.
क्यों ITI छोड़ अभिनय करने लगे जितेंद्र कुमार
बता दें कि, उन्होंने साल के अंदर इस Offer को स्वीकार कर लिया. और वह वर्ष 2013 में आई ‘मुन्ना जज्बाती’ (Munna Jazbaati: The Q-tiya Intern ) में दिखे। उस वक्त ये Series इतनी
Popular नही हुई. बता दें कि, इसे 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. और इस तरह वो दिन प्रतिदिन फ़िल्मी जगत में आगे बढ़ते चले गए और इस तरह उन्होंने ITI छोड़कर Acting Career की शुरुआत की.
जितेंद्र कुमार की अनदेखी दमदार 5 वेब सीरीज
मुन्ना जज्बाती – Best Web Series
यदि आप सभी को जीतू भैया पसंद है तो उनके जन्मदिन पर हम आप सभी के लिए उनके Best 5 Web Series लेकर आये है जिसे आपने यकीनन नही देखा होगा. बता दें कि List के पहले नंबर पर ‘मुन्ना जज्बाती’
Web Series का नाम आता है बता दें कि, जितेंद्र कुमार ने TVF के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत इसी Web Series से की थी. इसके एपिसोड Youtube पर मौजूद है और आप इसे Free में Enjoy कर सकते हैं.
बिष्ट प्लीज – Comedy Web Series
बता दें कि हमारे List अगला नाम “बिष्ट प्लीज” का आता है. वर्ष 2017 में आई Bisht, Please! Comedy Series है जिसमें जितेंद्र के अलावा Nidhi Bisht, Sindhu, Anmol से लेकर बद्री समेत कई महान कलाकार मौजूद है. इस Best Comedy Web Series को आप सभी YouTube पर Enjoy कर सकते है.
F.A.T.H.E.R.S. Web Series
बता दें कि, वर्ष 2017 में आई “F.A.T.H.E.R.S” सीरीज को बहुत पसंद किया गया था. इस Web Series में Manoj Joshi, Rakesh Bedi, Brijendra Kala, Atul Srivastava, Gajraj Rao, Deepesh Sumitra Jagdish से लेकर जितेंद्र कुमार अभिनेताएँ नजर आए थे. बता दें कि, इसके सभी Episode आप सभी Mx Player पर देख सकते हैं.
ImMATURE Popular Web Series
जीतू भैया की “ImMATURE” Tv Series भी काफी बेहतरीन है। वर्ष 2019 में Release हुई इस Web Series ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. आप सभी इस Series को Mx Player पर देख सकते हैं.
मिस्टर एंड मिसेज Web Series
जानकारी दें कि, OTT की Popular Series List में जितेंद्र कुमार की Mr. & Mrs टीवी सीरीज भी शामिल है. ये भी काफी पॉपुलर रहा. अभी तक अगर आपने यह Series नहीं देखी है तो इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें