शादीयों में लोग हेलीकॉप्टर किराए पर लेते हैं, जाने कितना…. : India


Helicopter Booking Cost in India: आपने अक्सर देखा होगा कि, लोग शादियों में कुछ ऐसा करने कि सोचते हैं कि, ताकि उनकी शादी जिवन भर यादगार बनी रहे। कुछ लोग अपनी शादियों में बुलेट से एंट्री करते हैं तो कुछ लड़कियां अपनी शादी में नाचती हुई एंट्री करती है इसी कड़ी में पिछले काफी समय से शादियों में हेलीकॉप्टर बुक करने का चलन देखा जा रहा है।

कहीं दूल्हा हेलीकॉप्टर से एंट्री करता है तो कहीं हेलीकॉप्टर में ही दुल्हन की विदाई होती है और दूल्हा-दुल्हन दोनों बैठ कर आते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि, भारत में शादियों में बुक किए जाने वाले इस हेलीकॉप्टर का खर्चा कितना आता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि, इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी शादियों में कुछ हटकर करना चाहते हैं आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है इस वीडियो में देखाजा रहा है कि, दूल्हे और दुल्हन लीकॉप्टर में बैठकर शादी के मंडप पर पहुंच रहें हैं।

ठीक इसी दौरान Social Media की एक यूजर ने यह सवाल कर लिया कि, शादियों में हेलीकॉप्टर के लिए आखिर कितना खर्च करना पड़ता है। Social Media की इस यूजर साथ आपके मन में भी तो यह सवाल उठी रहा होगा। आज हम आप सभी को बताएंगे कि, भारत में शादियों के लिए Helicopter Booking कितने में होती है।

यह भी पढ़ें: बेरोजगार पति को पत्नी देगी 10 हजार गुजारा भत्ता, बॉम्बे हाई कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दिए आदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैसे तो Helicopter Booking के कुछ नियम बनाए गए हैं। लेकिन बुकिंग करने वाली कंपनियां अपने लिए कुछ न्यूनतम शर्तें भी रखी हैं। यानी कि दो घंटे से कम की Helicopter Booking नहीं होगी और कंपनियां दूरी के हिसाब से पैसे चार्ज करती है। इसके साथ यह भी तय किया जाता है कि, निर्धारित समय के बाद किराया अधिक देना पड़ेगा।

Helicopter Booking: कैसे होती है बुकिंग

हम आप सभी को बता दे कि, आपको शादी के लिए Helicopter Booking किसी भी ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर करना होगा। कई एजेंसियां ऐसी है जो इस तरह की सुविधा दे रही हैं। हेलीकॉप्टर का खर्चा सीट, दूरी और घंटे के हिसाब से तय किया जाता है।

आपको बता दें आजकल पायलट समेत तीन सीटों वाला हेलीकॉप्टर ज्यादा चलन है। वहीं, हेलीकॉप्टर का किराय दूरी के हिसाब से भी तय किया जाता है। एक दूसरे रिपोर्ट के अनुसार अगर आप दो घंटों के लिए Helicopter Booking करते हैं तो दो से ढाई लाख तक का खर्चा आएगा।

इसके अलावा अगर दो घंटे से ज्यादा देर समय के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए, तो प्रति घंटे इसका चार्ज 50-60 हजार रुपए तक बढ़ता जाएगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार एक एजेंसी ने अपने नियम में लिख रखा है कि, अगर हेलीकॉप्टर को कहीं सुदूर गांव तक ले जाना चाहते हैं,

तो उसका खर्चा अलग से लगेगा। और अगर शादी शहर के नजदीक है, तो उसका खर्चा कुछ कम लिया जाएगा। कुल मिलाकर Helicopter Booking के लिए पूरी तरह से कोई फिक्स रेट नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Bihar BEd Admission 2024: अधिसूचना सूचना – Online Apply, Date, Eligibility…



Source link