शिक्षक बनना चाहते है तो जाने CTET & TET Exam…… : Career


CTET & TET Exam: अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते है लेकिन आपको समझ नहीं पा रहे है कि, शिक्षक बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस लेख में हम, आप सभी को युवाओं को पूरे विस्तार से CTET & TET Exam के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको इस लेख को पढ़ना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

CTET & TET Exam को समर्पित अपने इस लेख की सहायता से हम, आप सभी को बता देना चाहते है कि, CTET & TET Exam के इस रिपोर्ट मे हम, आप सभी को दोनो ही भर्त परीक्षाओं की पर्याप्त जानकारी देने की कोशिश करेंगे ताकि आपनी सुविधानुसार किसी भी भर्ती परीक्षा को पास करके शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें.

शिक्षक बनने का है सपना तो ले CTET & TET Exam की जानकारी, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – CTET & TET Exam?

कुछ विद्यार्थी का स्कूली जीवन से ही शिक्षक बनने का सपना होता है और आपके शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए हमने CTET & TET Exam को लेकर रिपोर्ट तैयार किया है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

यह भी पढ़ें: Whatsapp New Features 2023

CTET & TET Exam – एक नज़र

  • हम, आप सभी युवाओं को बता दे कि, अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो आपको तौर पर CTET या TET की परीक्षा को पास करना जरूरी है जिसके बाद आप शिक्षक बनने के योग्य हो जाते है औऱ शिक्षक के तौर पर अपना करियर बना सकते है तथा आप CTET & TET Exam की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सके इसके लिए हम, आप सभी को अपने इस मे विस्तार से CTET & TET Exam के बारे में बताने का प्रयास करेगे जिसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.

CTET Exam – एक नज़र

  • हम, आप सभी उम्मीदवारो को CTET Exam के बारे मे बताना चाहते है CTET का फुल फॉर्म – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा / Central Teachers Eligibility Test होता है,
  • साथ ही आपको बता देना चाहते है कि, CTET का आयोजन CBSE Board अर्थात् केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है और
  • साल मे दो बार CTET परीक्षा का आयोजन CBSE Board द्वारा किया जाता है इससे पास करने के बाद आप आसानी से नवोदय व केंद्रीय विद्यालयो में शिक्षक के तौर पर नौकरी पा सकते है.

TET Exam – एक नज़र

  • दूसरी ओर हम, आप सभी को युवाओं बताना चाहते है कि, शिक्षक बनने के लिए आप CTET के अलावा TET Exam की तैयार भी कर सकते है और इसे पास करने के बाद शिक्षक बनने का अपना सपना पूरा कर सकते है ,
  • हम, आप सभी को बता दे कि, TET / Teachers Eligibility Test को मुख्य तौर पर अलग – अलग राज्य सरकार के शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है जिसकी वजह से TET को STET / State Teachers Eligibilty Test भी कहा जाता है और
  • अन्त मे, हम आप सभी को बता दे कि, आप TET परीक्षा को पास करके केवल अपने राज्य विधालयो मे शिक्षक की नौकरी पा सकते हैं औऱ शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते है.

अन्त, इस तरह हमने आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से आपको शिक्षक बनने के लिए पास की जाने वाली दोनो ही परीक्षाओं के बारे में बताया ताकि आप शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकें.

यह भी पढ़ें: बिहार में आरक्षण का फायदा सबसे अधिक इन जातियों को, सरकारी नौकरी पर पूरा कब्जा

सारांश

हम आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी युवाओं को पूरे विस्तार से CTET & TET Exam की जानकारी देने की कोशिश की है ताकि आप अपनी योग्यता के अनुसार, शिक्षक बनने हेतु भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सके औऱ सफलता प्राप्त करके शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकें. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link