शीतलहर के कारण स्कूलों को बंद करने के मामले में केके पाठक का सख्त आदेश जारी : Bihar


Bihar KK Pathak : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के पाठक ने कार्यभार संभालते ही तल्ख तेवर अपना लिए हैं. इस बार सभी जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है, साथ ही नोटिस जारी कर स्कूल बंद करने के आदेश को तुरंत वापस लेने को कहा है. आपको बता दें KK Pathak ने आज सभी प्रमंडल के आयुक्तों को पत्र भेजा है.

जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि आपके क्षेत्राधिकार में जहां भी शीतलहर के मद्देनजर स्कूल बंद करने का आदेश निकाला गया है उसे तुरंत वापस लें. जहां तक सरकारी स्कूलों का बात है इसकी अवधि सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

इस Bihar School Time को बदलने के संबंध में कोई भी आदेश निकालने से पहले शिक्षा विभाग की पूर्वानुमति लेना आवश्यक है, वहीं बात-बात पर स्कूल को बंद करने की परंपरा को खत्म की जाएं.

यह भी पढ़ें : Bihar Government Scheme 2024 : बिहार में अब बैंक SSC समेत इन भर्ती परीक्षाओं के लिए मिलेंगे 75 हजार रुपये

शीतलहर सिर्फ स्कूलों पर ही गिरती हैं?

अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि सभी प्रमंडल के आयुक्त जिला अधिकारियों को सुझाव दें कि जब वह सर्दी या शीतलहर के चलते कोई आदेश निकलते हैं तो वह पूरे जिले पर समान रूप से लागू होना चाहिए. इस प्रकार का आदेश निकालते समय एकरूपता एवं समरूपता को ध्यान रखें,

सभी प्रमंडल के आयुक्त को लिखे पत्र में के. के. पाठक ने कहा है कि डीएम ने धारा-144 का आदेश पारित किया है. उसमें सिर्फ स्कूलों को ही बंद किया गया है जबकि अन्य संस्थाओं का जिक्र नहीं किया गया है.. जैसे Coaching Institute, Cinema Hall, Mall, दुकानें, व्यावसायिक संस्थान उनकी गतिविधियां या समय अवधि को नियंत्रित नहीं किया गया है.

ऐसी स्थिति में DM से पूछें कि यह कैसी शीतलहर है जो केवल विद्यालयों पर ही गिरती है? कोचिंग संस्थानों में नहीं गिरती है. जबकि इन कोचिंग संस्थानों में हमारे ही विद्यालय के बच्चे पढ़ने जाते हैं,

KK Pathak ने कहा है कि कई जिलों के DM द्वारा जो यह आदेश जारी किया गया है यह गंभीर और वैधानिक मामला है. क्योंकि इसके तहत हम कानून की धारा 144 CRPC को इन्वोंक करते हैं.



Source link