शुरू हुई ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग, बिक गए इतने टिकट्स, टूटेगा रिकॉर्ड : Entertainment


Gadar 2 Advance Booking : सिनेमा जगत में काफी लंबे समय से Gadar 2 की चर्चा जोरों शोरों से थी. क्योंकि इसका पहला भाग काफी लोकप्रिय हुआ था. लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया Gadar के पहला भाग 15 जून 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी, लिलेट दुबे मुख्य भूमिका में नजर आए थे. Gadar तारा सिंह और सकीना के ऊपर आधारित एक प्रेम कथा थी. जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था. Gadar के गाने आज भी लोगों के जुबान पर हैं.

इस फिल्म को बनाने में लगभग ₹18.5 से ₹19 करोड़ रुपये लगे थे. फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद ये भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई और उस समय की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली दूसरी हिन्दी फिल्म भी बन गई. इस फिल्म ने कुल ₹78 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

आज 22 सालों बाद इस मूवी का दूसरा भाग सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. Gadar 2 में आप सभी को Gadar के पहले भाग से आगे की कहानी दिखाई जाएगी. Gadar 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य कलाकार है

और यह फिल्म 11 अगस्त के दिन सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हम आप सभी को बता दें कि, इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है और वहीं ‘Gadar 2′ की Advance Booking शुरू हो गई है.

और Makers ने Release से 16 दिन पहले ही दर्शकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि, Trade Analyst यह अनुमान लगा रहे हैं कि ‘Gadar 2’ अच्छी Opening ले सकती है.

अनुमान या भी लगाया जा रहा है कि, सनी देओल की फिल्म ‘Gadar 2′ Box Office पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. हालांकि, ऐसा होता है या नहीं ये तो फिल्म के Release होने के बाद ही पता चलेगा. अभी हम आप सभी को Gadar 2 की Advance Booking के बारे में बताएंगे.

इतनी हुई एडवांस बुकिंग

बुधवार यानी की July 26 से ‘Gadar 2’ के टिकट्स बिकना शुरू हो गए थे,। हम आप सभी को बता दें कि, कुछ चुनिंदा जगहों पर ही July 26 को Advance Booking हुई थी. पर 30 July को लगभग पूरे देश में Bollywood Hindi Movie Movie ‘Gadar 2‘ की Advance Booking शुरू हुई है.

Box Office Worldwide की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती 14 से 15 घंटों के बीच में ही 25 प्रतिशत टिकट्स बुक हो गई हैं. Advance Booking के शुरू होते ही लोगों ने ‘Gadar 2′ के लिए Booking Start कर दी.

Gadar 2′ का सबसे ज्यादा क्रेज भोपाल, नागपुर, लखनऊ और जबलपुर जैसे शहरों के लोगों में देखने को मिल रहा है. Sacnilk की Report के मुताबिक, सुबह तक फिल्म की लगभग 70 हजार से ज्यादा Tickets Book हो चुकी थी.

पहले दिन तोड़ सकती है रिकॉर्ड

Media Reports के अनुसार, Gadar 2, 100 करोड़ रुपये के लागत में बन कर तैयार हुआ है और यह फिल्म पहले दिन तकरीबन 20 से 25 करोड़ कमा सकती है. हालांकि, Weekend पर यह कैसा Perform करेगी यह Word of Mouth पर निर्भर करेगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link