शुरू हो रहा त्‍योहार और शादियों का सीजन, आप भी शुरू करें यह धांसू बिजनेस, लगाए 30 हजार और कमाएं 1 लाख : Business


Business Idea : आज हम अपने इस लेख के माध्यम से एक ऐसा Update देंगे। जिसे जानकर निराश व्यक्ति के आंखों में चमक आ जाएगी। आप सभी किसी न किसी प्रकार के Business करने का Plan बनाते होंगे,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

परंतु अच्छे Idea नहीं मिलने के कारण आप सभी अपना Business चालू नहीं कर पाते हैं। तो आज के इस जानकारी से आप सभी एक अच्छा Business शुरू कर पाएंगे, आप सभी जानते होंगे कि, त्यौहारों की Season में सजावट

के Business से काफी बेहतर कमाई हो सकता है। आप सभी पहले से जानते है कि, भारत एक ऐसा देश में जहां हर Season में कोई न कोई त्योहार होते ही रहते हैं। तो अपने देश भारत में रहने वालो के लिए सजावट का एक काफी बेहतर Business Ideas साबित हो सकता है।

Highlights

  • विवाह हो या किसी भी Function की Party, या फिर कोई त्‍योहार, इन सभी अवसरों पर घर तथा दुकानो को सजाई जाती हैं।
  • नवरात्री में देशभर में हर जगह पंडालों के सजावट की भी आवश्यक होगी।

अब September माह लगभग समाप्त होने वाला है। और October माह से त्‍योहारों और शादियों का Season शुरू होने वाला है। जबकि तैयारियां तो अभी से ही शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही बाजार को नए अवसर तथा Business भी मिलना निश्चित हैं।

प्रत्येक दुकानदार इस अवसर का फायदा उठाना चाहता है। यदि आप सभी इस अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इस आसानी से Business Idea पर काम करना शुरू कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि, यह Business केवल विवाहों तथा त्‍योहारों पर ही चलता है, इसके अलावा भी ये Business वर्ष भर इसकी चलती रहती है।

दरअसल, हम जानकारी दे रहे हैं, Lighting एवं Decoration Business की। विवाह हो या किसी अन्य प्रकार की Party, या फिर त्‍योहारों पर घर की सजावट करनी हो, तो इस Business की काफी Demand रहती है। अब नवरात्र का Season आ रहा है,

तो देशभर में हर जगह पंडालों के सजावट की भी आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे में ज्यादा Demand होने की वजह से मुंह मांगे रकम भी प्राप्त होते हैं। यह Business ऐसा है कि, इसमें हर बार पैसा लगाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। एक बार पैसे लगाकर आप हर बार इससे कमाई कर सकते हैं।

बहुत रोमांचक है यह बिजनेस

ऐसी बात नहीं है कि, सजावट का Business नीरस वाला काम है। आप सभी जैसे-जैसे इसमें अपना मेहनत करके अपने काम के द्वारा अपना नाम बनाएंगे, तब आप सभी को अच्छा लगने लगेगा। यह Business काफी Creativity वाला Business है,

तथा आप सभी के काम एक ही व्यक्ति का निगाह नही रहता है बल्कि उस काम पर पूरे गांव, शहर तथा देश की निगाहे रहती है, जिससे आप सभी को अगला Client मिलने में भी Time नहीं लगता है।

आप सभी के अनुभव एवं कला के अनुसार से इसमें पैसा भी अच्छा रकम में प्राप्त होता है। यदि काम अच्‍छा रहा तो, आपकी Booking पहले से हो जाएगी तथा आप सभी का एक दिन के लिए भी व्यर्थ नहीं होगा।

बिजनेस शुरू करने से पहले रिसर्च जरूरी

Decoration का Business शुरू करने से पहले आप सभी को Market की Research कर लेना आवश्यक होगा। आप सभी को यह जानना आवश्यक है कि, Market में अभी किस प्रकार की सजावट एवं Product की Demand है।

तथा उसी प्रकार के Product आप सभी को भी लेना होगा। Product की खरीदारी करते समय इस बातों को ध्‍यान में रखना आवश्यक है, क्‍योंकि इसी के आधार पर आप सभी को काम भी प्राप्त होगा तथा पैसा भी।

मिनिमम कितने निवेश की जरूरत

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि, वैसे तो आप सभी Decoration का Business ₹10 हजार के निवेश से भी शुरू कर सकते हैं, परंतु अच्छा होगा कि, आप सभी Market Research करके Demand वाले Product अपने पास रखें

एवं ₹40 से 50 हजार लगाकर अच्छा खासा Business शुरू करें। इसके द्वारा खरीदे गए Product जल्‍द खराब नहीं होते एवं आप सभी उनका उपयोग अनेक वर्षों तक कर सकते हैं।

कितना फायदा होगा

अब हम बात करेंगे आप सभी फायदे की, किसी भी Business में हर व्यक्ति सबसे पहले फायदा देखता है, तो चलिए जानते हैं अब इस Business में कितना फायदा होता है। इस Business में 40 से 45 प्रतिशत तक का Direct Margin मिलता है।

यदि Decoration का काम एक रात के लिए भी मिलता है, तो उसमें भी आप सब की मेहनत मुश्किल से 2-3 घंटे तक ही करनी पड़ती है। तथा एक रात की Booking के लिए भी आप सभी को कम से कम ₹5 से 10 हजार तक अवश्य मिल जाते हैं।

इसमें से आधा रुपया आपकी लागत एवं काम पर रखे लोगों की Payment में चली जाती है, तो भी आप सभी को प्रति महीने कम से कम से ₹1 लाख तक का निश्चित रूप से हो सकता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link